एग्रीस्टैक योजना के तहत फसल का डिजिटल सर्वेक्षण शुरू 500 सर्वेयर कर रहे जांच

Digital Crop Survey: रामपुर में डिजिटल सर्वे के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किसान तक पहुंचने में मदद मिलेगी. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डिजिटल फसल सर्वे शुरू कर दिया गया है.

एग्रीस्टैक योजना के तहत फसल का डिजिटल सर्वेक्षण शुरू 500 सर्वेयर कर रहे जांच
अंजू प्रजापति/रामपुर: किसान फसल उत्पादन की लागत को कम कर अपनी आय बढ़ा सकें, इसके लिए कृषि में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिले में कृषि  राजस्व विभाग ने धान और गेहूं की तरह सब्जी मक्का गन्ना और दलहनी फसलों डिजिटल सर्वे और शुरू कर दिया है. डिजिटल सर्वे के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके लिए तीन विभागों से 500 से ज्यादा सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं. डिजिटल क्राप सर्वे से खेतों का होगा सर्वे केंद्र की एग्रीस्टैक योजना के तहत रबी फसलों की ई-खसरा पड़ताल (डिजिटल सर्वे) का कार्य पूरा हो गया है. अब जायद फसलों का सर्वे शुरू कर दिया है. 31 मई तक चलने वाले डिजिटल क्राप सर्वे के दौरान हर खेत के सर्वे का निर्णय लिया गया है. सर्वेयर को तहसील स्तर पर पहले ट्रेनिंग दी जा चुकी है सर्वेक्षण से किसानों द्वारा अपने खेतों में बोई गई विभिन्न प्रकार की फसलों के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी और डिजिटल फसल सर्वेक्षण के दौरान, फसल रजिस्ट्री मानकीकृत तरीके से डेटा एकत्र करने के लिए सत्य के एकल स्रोत के रूप में कार्य करेगी. जांच के लिए रखे गए 500 सर्वेयर नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले ये यह सर्वे ऑफलाइन हुआ करता था. अब भारत सरकार ने एग्री स्टेक के तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया है, इस वजह से जिले में रबी और खरीफ के बाद जायद फसल की भी खसरा पड़ताल शुरू कर दी है. इसके लिए 500 से अधिक सर्वेयर लगाए गए हैं. यह सर्वेयर को 31 मई तक 2.84 लाख 859 गाटा का सर्वे पूरा करना है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि डिजिटल सर्वे के माध्यम से किसानों की फसलों का आंकड़ा जुटाने का लक्ष्य पूरा होगा और इन्हीं आंकड़ों के आधार पर सरकार किसानों के लिए योजना तैयार करेगी. Tags: Local18, Rampur news, UP latest news, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed