नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए शुक्रवार को दो-दो हाथ करेंगी. आईपीएल क्वालीफायर-2 का यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनरों की मददगार रही है. ऐसे में इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिल सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद को धमाकेदार शुरुआत देने वाले ट्रेविड हेड और अभिषेक शर्मा को राजस्थान की इस चतुर स्पिन जोड़ी से मुश्किल चुनौती मिल सकती है.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने पावरप्ले में बैटिंग को नया अंदाज दिया है. इस जोड़ी को प्रशंसकों से ‘ट्रेविषेक’ नाम मिला है. हेड ने मौजूदा सत्र में 199.62 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं. अभिषेक के नाम पर 207.04 के स्ट्राइक रेट से 470 रन दर्ज हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 72 छक्के और 96 चौके मारे हैं. इसके अलावा सनराइजर्स के पास हेनरिक क्लासेन (180 के स्ट्राइक रेट से 413 रन) के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज है जो 34 छक्के मारे चुके हैं.
T20 World Cup: युवराज सिंह की प्लेइंग XI में संजू सैमसन के लिए जगह नहीं, हार्दिक की फिटनेस पर भी…
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच उप्पल (हैदराबाद) से थोड़ी अलग होगी. यहां गेंद रुककर आती है और आते ही बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता. ऑफ स्पिनर अश्विन का यह घरेलू पिच भी है. वे इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद होगी कि अश्विन लेग स्पिनर युजवेंद चहल के साथ मिलकर हेड, अभिषेक और क्लासेन को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेज देंगे.
स्पिनरों की कमी से जूझ रही एसआरएच
जहां तक सनराइजर्स की गेंदबाजी की बात है तो एक बार फिर यह जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और टी नटराजन पर होगी. नटराजन इस सत्र में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वे अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे. सनराइजर्स की समस्या टीम में अच्छे स्पिनरों का नहीं होना भी है. मयंक मार्कंडेय और शाहबाज अहमद प्रभावी नहीं हैं.
भारत IPL शुरू होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीत पाया, क्या ‘रोहित ब्रिगेड’ दोहरा पाएगी ‘माही आर्मी’ का करिश्मा
राजस्थान रॉयल्स की बात करें यशस्वी जायसवाल फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. वे अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. कप्तान संजू सैमसन को बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. मध्य क्रम में ध्रुव जुरेल दबाव में होंगे जो अपने पिछले दो मैचों में दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए. हैदराबाद की टीम वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल पर भी निर्भर करेगी जिन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ पावर हिटिंग का नजारा पेश किया. मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग रॉयल्स के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को येनसन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक और तनुश कोटियन.
Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals, Sunrisers HyderabadFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 19:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed