BAR क्यों गया था नाबालिग शाहजादा दोस्तों को दिया धमाकेदार पार्टी बिल तो

नाबालिग आरोपी के 18 मई को इंटरमीडिएट (प्लस+2) का रिजल्ट आया था. परीक्षा में उसको मात्र 60% अंक प्राप्त हुए थे. उसको शायद इतने भी मार्क्स मिलने की उम्मीद नहीं थी, उसे इतनी खुशी मिली की दोस्तों संग जश्न मनने बार (BAR) पहुंच गया. आपको बताते चलें कि परीक्षा के रिजल्ट की खुशी सिर्फ आरोपी को ही नहीं, उसके माता-पिता को भी थी, तभी उन्होंने अपने नाबालिग लड़के को 2 करोड़ की कार गिफ्ट कर दी.

BAR क्यों गया था नाबालिग शाहजादा दोस्तों को दिया धमाकेदार पार्टी बिल तो
Pune Hit & Run Case: पुणे हिट एंड रन केस में क्राइम ब्रांच ने नया खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग आरोपी ने 12वीं पास होने के जश्न में रखी थी. दोस्तों संग पार्टी में जमकर शराब छलकाये गए. वहीं इसी खुशी में उसके माता-पिता भी कहीं अज्ञात लोकेशन पर पार्टी कर रहे थे. वहीं बेटे की करतूत पर माता पिता को पश्चाताप नहीं है, मामले की गंभीरता तो आप छोड़ ही दीजिए. उसके पिता विशाल अग्रवाल ने 12वीं पास होने की खुशी में 2 करोड़ की पोर्शे कार गिफ्ट की थी. बताते चलें की नाबालिग आरोपी के 18 मई को इंटरमीडिएट (प्लस+2) का रिजल्ट आया था. परीक्षा में उसको मात्र 60% अंक प्राप्त हुए थे. उसको शायद इतने भी मार्क्स मिलने की उम्मीद नहीं थी, उसे इतनी खुशी मिली की दोस्तों संग जश्न मनने बार (BAR) पहुंच गया. आपको बताते चलें कि परीक्षा के रिजल्ट की खुशी सिर्फ आरोपी को ही नहीं, उसके माता-पिता को भी थी, तभी उन्होंने अपने नाबालिग लड़के को 2 करोड़ की कार गिफ्ट कर दी. Coise से ब्लैक बार पार्टी को लिए वह शनिवार, 18 मई की रात करीब 9 बजे होंगे, तभी वह अपने दोस्तों संग घर से निकला और सीधे COSIE पब में पहुंचा. यहां पार्टी देर रात 12.15 बजे तक चली. दोस्तों संग वह जमकर शराब पिया. पार्टी का बिल करीब 48000 रुपए उसने पेमेंट किया. पार्टी अभी चलती रही और इस क्रम में वह 12.15 बजे ब्लैक पब (Back Pub) पहुंचा और वहां भी हजारों रुपए की की और जमकर शराब पिया. देर रात 2 लोगों को गाड़ी से उड़ाया देर रात 1.30 बजे भयंकर नशे में गाड़ी चलाते हुए घर की तरफ निकला और कल्याणी नगर में बाइक से जा रहे दो लोगों को उड़ा दिया. इस दौरान गाड़ी में नशे में चूर वह अकेला मौजूद था, जबकि ड्राइवर को उसने पहले ही घर जाने को कह दिया था. उधर, पुलिस ने बताया बेटे के पास होने की खुशी में उसके पिता विशाल अग्रवाल और माँ दोनों कहीं और देर रात तक पार्टी कर रहे थे. मां-बाप को नहीं है पश्चताप पुणे क्राइम ब्रांच के मुताबिक विशाल अग्रवाल और उसके परिवार को अब भी इस बात का कोई पश्चाताप नहीं है कि उसके नाबालिग बेटे ने शराब के नशे में दो लोगों की जान ले ली. नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के खिलाफ लापरवाही करने सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें उनको करीब 10 साल की सजा हो सकती है. किन दो लोगों की हुई मौत नाबालिग आरोपी की कार की टक्कर में जिन दो लोगों अश्विनी कोष्टा और अनीस अवधिया की मौत हुई है, वे भी बॉयलर पब में आयोजित ऑफिस की पार्टी से वापस घर लौट रहे थे. पार्टी के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे इसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर आकर उड़ा दिया. अश्विनी कोष्टा और अनीस अवधिया पिछले 3 सालों से पुणे में एक IT कंपनी में साथ काम कर रहे थे. 20 लोगों से पुछताछ पुणे क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 20 लोगों का बयान दर्ज किया है. पुणे पुलिस नाबालिग आरोपी की ब्लड रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि नाबालिग ने सिर्फ शराब पी थी या ड्रग्स भी लिया था. पुलिस ड्रग्स एंगल से भी जांच कर रही है. Tags: Maharashtra News, Pune news, Pune policeFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 19:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed