UN TCC में बांग्लादेश को ‘हाँ’ लेकिन चीन-पाकिस्तान को ‘ना’
UN TROOP CONTRIBUTOR CHIEF CONCLAVE: दिल्ली का मानेकशॉ सेंटर में सैन्य अफसरों को जमावड़ा लगा रहेगा. भारतीय सेना की भी तरफ से आयोजित यूनाइटेड नेशंस ट्रूप कॉन्ट्रिब्यूटर चीफ कॉन्क्लेव में जुटेंगे दुनिया भर के आर्मी चाफी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी. होगा मंथन.
