हिमाचल में चुनावी आहट के बीच शराब तस्करी शुरू 150 पेटी से भरी पिकअप पकड़ी

Himachal Assembly elections: एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज क्र जांच शुरू कर दी है. यह शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है.

हिमाचल में चुनावी आहट के बीच शराब तस्करी शुरू 150 पेटी से भरी पिकअप पकड़ी
ऊना. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच अवैध शराब का धंधा भी एक बार फिर सिर उठाता दिखाई दे रहा है. बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से ऊना जिले के अंब उपमंडल के तहत पड़ते चुरूडू में करीब 150 पेटी अवैध शराब बरामद की.आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की. अवैध शराब की इस बड़ी खेप को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. एक तरफ जहां चुनाव आचार संहिता लगने में महज कुछ दिन शेष बचे हैं, वहीस इस प्रकार की गतिविधियां शुरू होने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. दरअसल, आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की टीम ने नाकेबंदी की थी. शराब के ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में गाड़ी का चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त विनोद डोगरा का कहना है कि विभाग इस प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए है. विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन करते हुए राउंड द क्लॉक निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियों पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. क्या कहती है जिले की पुलिस एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज क्र जांच शुरू कर दी है. यह शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 10:18 IST