एयरपोर्ट पर अनजाना पार्सल ओडिशा से आया UP जाना था नागपुर में पकड़ाया
Nagpur Airport Marijuana Smuggling: नागपुर एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध पार्सल मिला, जिसमें मारिजुआना तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. ओडिशा से भेजे गए इस पार्सल में ड्रग्स की तस्करी की योजना थी. जिसे कस्टम अधिकारियों ने समय रहते पकड़ा. तीन राज्यों की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
