केजरीवाल का वो प्‍यारा शब्‍द जिससे हर चुनाव में खेलते थे दांव इस बार भूले

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने पूरे चुनाव प्रचार में एक बार भी कट्टर ईमानदार वाला शब्द अपने मुंह से नहीं निकाला. क्या दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को शराब घोटाला और शीशमहल कांड ने उनके कट्टर ईमानदार वाली छवि को बड़ा डेंट मारा है?

केजरीवाल का वो प्‍यारा शब्‍द जिससे हर चुनाव में खेलते थे दांव इस बार भूले