Video: रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव का हंसी मजाक वायरल
Video: रविशंकर प्रसाद और रामगोपाल यादव का हंसी मजाक वायरल
नई दिल्ली. सोशल मीडिया में एक न्यूज एजेंसी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद और समाजवादी पार्टी के एमपी रामगोपाल यादव आपस में हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें ये दोनों ही सांसद के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध दिख रहा है. रविशंकर प्रसाद इस दौरान कहते हैं- गिरफ्तार भी मैं करूंगा, बेल भी में दिलवाऊंगा. बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में दिखी कड़वाहट से इतर इस वीडियो पर को लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट किये जा रहे हैं. यूजर लिख रहे हैं कि-यहां सब (जनता) आपस में लड़े जा रहे, वहां सदन में मजाक-मस्ती हो रही. फर्जीवाल की भाषा में कहे तो- सब मिले हुए हैं. बता दें कि राजनीति में धुर विरोधी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को फर्जीवाल कहकर संबोधित करते हैं. लेकिन, उनकी कही गई बातों को उद्धृत करते हुए सोशल मीडिया में कमेंट्स किये जा रहे हैं.