RIP Raju Srivastava: आख‍िर क्‍यों होगा राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम यह वजह आई सामने

Raju Srivastava News: मोर्चरी में फिलहाल राजू श्रीवास्‍तव के पार्थिव शरीर को ले जाया गया है. पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद एंबुलेंस से पार्थिव शरीर को उनके भाई के घर भेजा जाएगा. जहां पर आखि‍री दर्शन होंगे और गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा.

RIP Raju Srivastava: आख‍िर क्‍यों होगा राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम यह वजह आई सामने
हाइलाइट्स41 दिन में राजू श्रीवास्तव को एक बार भी पूरी तरीके से होश नहीं आयाराजू श्रीवास्‍तव के पार्थिव शरीर को उनके भाई के घर भेजा जाएगा. राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 58 वर्ष के थे और 41 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे. राजू कुछ समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहने के बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे. बताया जा रहा है क‍ि राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को एम्स मोर्चरी में ले जाया जाया गया है और पोस्टमॉर्टम भी किया जाएगा. पोस्टमार्टम की वजह : जब राजू श्रीवास्तव 41 दिन पहले ट्रेडमिल पर गिर गए थे. उसके बाद उनकी बॉडी अनकॉन्शियस हो गई थी और वह जवाब नहीं दे पा रहे थे. पिछले 41 दिन में राजू श्रीवास्तव को एक बार भी पूरी तरीके से होश नहीं आया. इसीलिए जब भी क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को अनकॉन्शियस रूप में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और उसकी अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में पोस्टमार्टम होता है, जिसके बाद रिपोर्ट तैयार की जाती है. मोर्चरी में फिलहाल राजू श्रीवास्‍तव के पार्थिव शरीर को ले जाया गया है. पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद एंबुलेंस से पार्थिव शरीर को उनके भाई के घर भेजा जाएगा. जहां पर आखि‍री दर्शन होंगे और गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AIIMS, Delhi news, Raju SrivastavFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 15:10 IST