आयरलैंड से हारा पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी टीम को झटका चयनकर्ता
आयरलैंड से हारा पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी टीम को झटका चयनकर्ता
Ireland beats Pakistan: आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. यह बात पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को परेशान कर सकती है, जिन्हें इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम चुननी है.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने आयरलैंड पहुंचे पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है. मेजबान आयरलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में हरा दिया है. एंडी बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिन्होंने 55 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. इसके साथ ही मेजबान टीमने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. यह बात पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को परेशान कर सकती है, जिन्हें इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम चुननी है.
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 6 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 57 रन (43 गेंद) बनाए. ओपनर सईम अयूब ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने एक समय 2 विकेट पर 116 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए और स्कोर 5 विकेट पर 123 रन हो गया. आजम खान और शादाब खाता भी नहीं खोल पाए.
सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए इफ्तिखार अहमद ने 15 गेंद पर 37 रन ठोककर अपनी टीम को संभाला. उन्होंने फखर जमां (20) और शाहीन शाह अफरीदी (14) के साथ मिलकर पाकिसतन को 182 के स्कोर तक पहुंचाया.
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए ओपनर एंडी बालबर्नी ने 77 रन की पारी खेली. उन्होंने शुरुआती दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बावजूद पारी को संभाले रखा. पॉल स्टर्लिंग (8) लोर्कन टकर (4) के आउट होने के बाद बालबर्नी को हैरी टेक्टर के रूप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों ने 77 रन की साझेदारी कर आयरलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. हैरी टेक्टर ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. जॉर्ज डॉकरेल ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. इन सबने मिलकर आयरलैंड को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद कर्टिस कैंफर (15 नाबाद) और गारेथ डेलनी (10 नाबाद) ने अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया.
Tags: Babar Azam, Ireland, PakistanFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 06:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed