किसान के बेटे ने किया कमाल इस आइडिया से मचाया धमाल दुबई के शेख भी हुए कायल

मिर्जापुर जिले के दुबरा पहाड़ी के रहने वाले धीरज मौर्य मोटा अनाज से बिस्किट बनाते हैं. रोजगार को लेकर बेहतर ऑप्शन न होने पर उन्होंने सरकार की मदद से खुद का स्टार्टअप शुरू किया. आज लाखों का का मुनाफा कमा रहे हैं. 

किसान के बेटे ने किया कमाल इस आइडिया से मचाया धमाल दुबई के शेख भी हुए कायल
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में किसान के बेटे ने कमाल कर दिया है. पढ़ाई करने के बाद रोजगार को लेकर कोई आईडिया नहीं मिला, तो मोटा अनाज से बिस्किट बनाने का स्टार्टअप शुरू किया. आज वह लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. इनके बिस्किट की डिमांड विदेशों में भी है. मोटा अनाज से बिस्किट बनाने से किसानों को भी मुनाफा हुआ है. वहीं इस बिस्किट में काफी न्यूट्रिशन पाएं जाते हैं, जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. मिर्जापुर जिले के दुबरा पहाड़ी के रहने वाले धीरज मौर्य किसान के बेटे हैं. 12 वीं के बाद उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद स्टार्टअप का आईडिया आया. सरकार की ओर से धीरज की मदद की गई, जिसके बाद उन्होंने मोटा अनाज से बिस्किट बनाना शुरू किया. उन्होंने मुम्बई से बिस्किट बनाने वाली मशीन को मंगाया. जिसके बाद बिस्किट तैयार कर रहे हैं. मोटा अनाज से बने बिस्किट की डिमांड दुबई व इंडोनेशिया में भी है. अभीतक 20 किलो बिस्किट इंडोनेशिया व 30 किलो बिस्किट दुबई जा चुका हैं. ज्वार व बाजरा से तैयार करते हैं बिस्किट धीरज मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन के बाद हमारे मन में मोटा अनाज से बिस्किट बनाने का आइडिया आया. हमने 10 किसानों को जोड़कर स्टार्टअप शुरू किया. मोटा अनाज ज्वार, बाजरा व मक्का से बिस्किट तैयार करते हैं. एफपीओ के माध्यम से हमारे प्रोडक्ट को सरकार प्रमोट कर रही है. यूएई व इंडोनेशिया में भी हमारा बिस्किट जा चुका है. कई महिलाओं को मिला है रोजगार धीरज मौर्य ने बताया कि हमारे एफपीओ से कई महिलाओं को घर पर ही रोजगार मिला है. हमारे एफपीओ में लगभग 12 सौ किसान जुड़े हुए हैं. जिनमें सभी कंपनी के शेयर होल्डर हैं. कंपनी के प्रॉफिट में उन्हें हिस्सा मिल रहा है. अभी छोटे स्तर पर स्टार्टअप शुरू किया गया है, जल्द ही इसे और आगे बढाया जाएगा. Tags: Hindi news, Local18, MSME SectorFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 08:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed