न मजदूरों की जरूरतन समय की टेंशन 48 हजार की मशीन 15 लोगों का करेगी काम
स्प्रे पंप का इस्तेमाल किचन गार्डन, लॉन, बगीचा या फिर खेती के लिए किया जाता है. समय के साथ स्प्रे पंप का स्वरूप बदलता रहा है. स्प्रे पंप का इस्तेमाल कीटनाशक और तरल उर्वरक छिड़काव के लिए किया जाता है. पहले हाथ से चलने वाले स्प्रे पंप का इस्तेमाल किसान करते थे. जिसके बाद बैटरी चलित और अब पावर स्प्रे पंप आ गए हैं, जिनसे किसानों को बहुत आसानी हुई है.
