VIDEO: जब शख्स ने पार की लापरवाही की हद उसकी BIKE घसीट ले गई तेज रफ्तार ट्रेन
VIDEO: जब शख्स ने पार की लापरवाही की हद उसकी BIKE घसीट ले गई तेज रफ्तार ट्रेन
वीडियो में दखाई दे रहा है कि जैसे ही एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा होता है, तेज रफ्तार से ट्रेन आ जाती है. वह जल्दी से अपनी बाइक मोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन अगला पहिया ट्रैक में फंस जाता है. ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी होती है, फिर भी शख्स अपनी बाइक को ट्रैक से किनारे की ओर खींचने में लगा रहता है. आखिरकार वह असफल रहता है और ट्रेन बाइक को घसीटते हुए अपने साथ ले जाती है.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासकर ट्विटर पर वह अक्सर सामाजिक और शैक्षणिक मुद्दों से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं. कभी-कभी वह लोगों की लापरवाही, कानून और नागरिक कर्तव्यों का उल्लंघन जैसे मुद्दों पर भी वीडियो ट्वीट करते हैं.
उन्होंने 30 अगस्त, 2022 को भी अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेलवे क्राॅसिंग पर लोगों को घोर लापरवाही और कानून का उल्लंघन करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, रेलवे क्राॅसिंग पर बैरिकेड्स गिरे हुए हैं, एक ट्रेन गुजर रही है और दूसरी ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही है, फिर भी वीडियो में कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल लिए रेलवे ट्रैक को पार करते हुए देखे जा सकते हैं. इतनी भी क्या जल्दी है. ज़िंदगी आपकी है, बाइक भी आपका ‘था’. pic.twitter.com/BxMPUbQGLM
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2022
वीडियो में दखाई दे रहा है कि जैसे ही एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा होता है, तेज रफ्तार से ट्रेन आ जाती है. वह जल्दी से अपनी बाइक मोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन अगला पहिया ट्रैक में फंस जाता है. ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी होती है, फिर भी शख्स अपनी बाइक को ट्रैक से किनारे की ओर खींचने में लगा रहता है. आखिरकार वह असफल रहता है और ट्रेन बाइक को घसीटते हुए अपने साथ ले जाती है. गनीमत है कि वह आदमी ऐन वक्त पर बाइक छोड़कर ट्रैक से दूर भाग जाता है. चंद सेकेंड की देरी भी उसकी मौत का कारण बन जाती. ज़िंदगी आपकी है. फ़ैसला आपका है. pic.twitter.com/eMrl65FiCj
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 19, 2022
ऐसी घटनाओं का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, जिसमें लोग लापरवाही और मूर्खता की सारी हदें पार कर जाते हैं. अवनीश शरण ने ही गत 20 जुलाई को एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ महिलाएं, पुरुष और युवा एक ट्रेन की चेन पुलिंग करके उसे स्टेशन से पहले ही राकते हैं और फिर उस ओर से ट्रैक पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस ओर तेज रफ्तार ट्रेन आ रही है. अगर कोई दुर्घटना होती तो कई लोग अपनी जान गंवाते. कुछ दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक ड्राइवर अपनी ऑटो को फुट ओवरब्रिज पर चढ़ाकर रास्ता पार करते हुए देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Social Media Viral, Trending news, Trending news in hindiFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 14:34 IST