5 सेकंड के लिए एटीएम मशीन हैक कर मैकेनिकल इंजीनियर समेत 2 लोगों ने उड़ाए 258 लाख
5 सेकंड के लिए एटीएम मशीन हैक कर मैकेनिकल इंजीनियर समेत 2 लोगों ने उड़ाए 258 लाख
मुंबई के भांडुप में एक मैकेनिकल इंजीनियर और उसके साथी ने मिलकर एटीएम मशीन को हैक करके 2.58 लाख रुपए निकाल लिए. उन्होंने बीते हफ्ते में 3 बार 5-5 सेकंड के लिए एटीएम मशीन हैक की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई. सिर्फ 5 सेकंड के लिए तीन बार एटीएम मशीन हैक कर 2.58 लाख रूपए चोरी करने वाले मैकेनिकल इंजीनियर और उसके साथी को भांडुप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले 25 साल के मैकेनिकल इंजीनियर तारीफ खान और 38 साल के आरिफ खान के रूप में की गई है. आरोपी आरिफ खान हरियाणा में एक किराना दुकान चलाता है. पुलिस के अनुसार घटना भांडुप में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिनों में हुई. जब बैंक के एटीएम से पैसे निकाले तो गए लेकिन बैंक के सिस्टम में कोई डेबिट या क्रेडिट होने का डाटा उपब्लध नहीं था. इस बात से हैरान बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. बातचीत करने पर मैनेजर और अन्य बैंक अधिकारियों ने दो लोगों को तीन बार कियोस्क में घुसते देखा.
बैंक स्टाफ ने शटर गिराकर आरोपी को पकड़ा
गुरूवार की रात जब दो आदमी एटीएम के पास आए, तो बैंक अधिकारियों ने देखा कि एक व्यक्ति कियोस्क में घुसा था जबकि दूसरा बाहर इंतजार कर रहा था. बैंक स्टाफ ने शटर गिराया और उस व्यक्ति को बैंक के अंदर ले गया. इसी बीच बाहर इंतजार कर रहा दूसरा आरोपी भाग निकला. बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने खुद की पहचान आरिफ खान और उसके भगोड़े साथी तारीफ खान बताई.
सॉफ्टवेयर इंसिक्योर होने के कारण एटीएम को बनाया निशाना
भांडुप पुलिस थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन उन्हावाने ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान एटीएम हैक करना स्वीकार किया. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ ने पुलिस को बताया कि बैंक के पास एक एटीएम कियोस्क था, इसका सॉफ्टवेयर इंसिक्योर होने के चलते इसे निशाना बनाया. आरोपी एटीएम कार्ड डालते थे और जब पैसा निकलता था, तो वे पांच सेकंड के लिए सिस्टम को हैक कर लेते थे. मशीन को सॉफ्टवेयर से डिस्कनेक्ट करके पैसा निकाल लेते थे, इस तरह उन्होंने 2.58 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पैसे निकालने के लिए अलग-अलग कार्ड का इस्तेमाल किया. आरोपियों के पास से कुल मिलाकर, अलग-अलग लोगों के 16 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Big crime, Hacking, MumbaiFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 16:51 IST