दिग्‍गज निवेशक ने कहा- चढ़ते बाजार में भी बेखौफ होकर लगाएं पैसा लेकिन

Investment Tips : शेयर बाजार को रिकॉर्ड हाई पर जाता देख निवेशक खुश भी हैं और असमंजस में भी. वे तय नहीं कर पा रहे कि अभी पैसा लगाएं या बिकवाली की तरफ जाएं. दिग्‍गज निवेशक मधुसूदन केला ने निवेशकों के इस असमंजस को दूर कर दिया है और बाजार से बंपर मुनाफा कमाने का अचूक टिप्‍स भी दे दिया है.

दिग्‍गज निवेशक ने कहा- चढ़ते बाजार में भी बेखौफ होकर लगाएं पैसा लेकिन
हाइलाइट्स शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक मधुसूदन केला ने निवेशकों को टिप्‍स दिया. उन्‍होंने कहा, बाजार अभी भले ही रिकॉर्ड पर है लेकिन तेजी जारी रहेगी. महंगाई, ब्‍याज, विकास दर और टैक्‍स वसूली सभी पॉजिटिव संकेत दे रहे. नई दिल्‍ली. एग्जिट पोल में भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी में सोमवार को शेयर बाजार ने ऐसी छलांग मारी कि नया रिकॉर्ड बना डाला. लगातार ऊपर चढ़ते बाजार को देख निवेशक खुश भी हैं और असमंजस में भी हैं. उनके मन में एक ही सवाल बार-बार आ रहा है कि क्‍या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे बाजार में पैसे लगाना सही होगा या फिर परंपरागत रणनीति को फॉलो करें, जहां बाजार गिरने पर खरीदने और चढ़ने पर बेचने की बात कही जाती है. अगर आप भी इस असमंजस में समय गंवा रहे तो दिग्‍गज निवेशक मधुसूदन केला की यह टिप्‍स सारे कंफ्यूजन दूर कर देगी. शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक मधुसूदन केला ने सोमवार को बताया कि भाजपा की जीत का अनुमान आने के अलावा महंगाई, ब्‍याज दर, टैक्‍स वसूली और जीडीपी के आंकड़े ये सभी शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव फैक्‍टर बन रहे हैं. ऐसे में सिर्फ यह सोचना सही नहीं होगा कि भाजपा की सत्‍ता में वापसी से ही बाजार का सेंटिमेंट बदला है. इन फैक्‍टर्स के साथ एक स्‍थायी सरकार का आना निश्चित रूप से निवेशकों के लिए खुशखबरी है और वे ऊपर चढ़ते बाजार में आगे भी बेखौफ होकर निवेश कर सकते हैं. ये भी पढ़ें – Amul Price Hike : अमूल ने दिया झटका, ₹2 बढ़ाए दूध के दाम, अब इतनी पहुंची कीमतें क्‍या रणनीति अपनाएं निवेशक CNBC-TV18 को दिए इंटरव्‍यू में मधुसूदन केला ने कहा, एग्जिट पोल देखने के बाद सोमवार 3 जून को सेंसेक्‍स 76,738 और निफ्टी 23,338 पर खुला. यह दोनों ही एक्‍सचेंज का रिकॉर्ड हाई है. बाजार भले ही रिकॉर्ड पर है, लेकिन निवेशकों को डरने की जरूरत नहीं. वे बेखौफ होकर अपना पैसा लगा सकते हैं. बस यह ध्‍यान रखना होगा कि अच्‍छा मुनाफा पाने के लिए अभी लांग टर्म की रणनीति अपनाएं. अगर कुछ समय तक बाजार में रुकते हैं तो निवेशकों को बंपर मुनाफा हो सकता है. यह निवेशकों का अमृत काल केला ने कहा, बाजार में अभी निवेशकों का अमृत काल चल रहा है. भले ही दुनियाभर की अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर दबाव दिख रहा हो, लेकिन भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के सभी इंडीकेटर तेजी की तरफ इशारा कर रहे. लिहाजा अगर निवेशक 3 से 5 साल की रणनीति बनाकर बाजार में आते हैं तो निश्चित रूप से उन्‍हें तगड़ा मुनाफा हो सकता है. भले ही बाजार ओवरवैल्‍यू क्‍यों न दिखा रहा हो. कहां पैसे लगाना सही केला ने बताया कि कुछ ऐसे सेक्‍टर जो 2 साल से ज्‍यादा उछाल नहीं दिखा सके, अब उनके लिए मौका है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग, केमिकल, फर्मा और कुछ प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकों में आने वाले दिनों में जबरदस्‍त तेजी हो सकती है. निवेशकों को उन कंपनियों पर खास फोकस रखना चाहिए जो ‘भारत प्‍लस वन’ के एजेंडे में आती हैं. निर्यात के मोर्चे पर फार्मा सेक्‍टर बड़ा गेनर बन सकता है. (Disclaimer: यहां बताए गए टिप्‍स एक्‍सपर्ट की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इसे फॉलो करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए jharkhabar.com जिम्मेदार नहीं होगा.) Tags: Business news, Investment tips, Share market, Stock market todayFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 12:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed