चेन्नई: 200 रुपए ज्यादा मजदूरी मिलने से नाराज साथियों ने मजदूर को बिल्डिंग की छत से दिया धक्का

चेन्नई के वेलाचेरी में एक मजदूर को ठेकेदार ने 200 रुपए ज्यादा दे दिए. इस बात से साथी नाराज हो गए और उन्होंने मजदूर को तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया.

चेन्नई: 200 रुपए ज्यादा मजदूरी मिलने से नाराज साथियों ने मजदूर को बिल्डिंग की छत से दिया धक्का
हाइलाइट्स200 रुपए ज्यादा दिहाड़ी मिलने से नाराज होकर हत्या को अंजाम दिया.शराब पीने के बहाने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बुलाया था.पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. चेन्नई. चेन्नई के वेलाचेरी में बीते शनिवार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से तीन मजदूरों ने एक साथी मजदूर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर को ठेकेदार ने आरोपियों से 200 रुपए ज्यादा दिए थे. इसके चलते उन्होंने 23 साल के एस आनंदन को रविवार शाम निर्माणाधीन बिल्डिंग से धक्का दे दिया. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि तिरुवन्नामलाई के रहने वाले मृतक आनंदन और आरोपी मजदूर 10 वीं स्ट्रीट, धांडेश्वरम नगर, वेलाचेरी में एक आवासीय भवन को बनाने वाली टीम में शामिल थे. आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. उनकी पहचान वी शक्तिवेल, बी प्रशांत और सी श्रीनिवासन के रूप में की गई है. पार्टी के बहाने छत्त पर बुलाया दरअसल शनिवार की शाम को काम के बाद तीनों लोगों ने आनंदन को उसी ठेकेदार के साथ सड़क पर बन रही एक दूसरी बिल्डिंग की छत पर शराब पीने की लिए बुलाया था. पार्टी के दौरान उन्होंने आनंदन को छत से धक्का दे दिया. उसी रात दूसरे मजदूरों और आसपास के लोगों ने आनंदन को जमीन पर खून से लथपथ देख पुलिस को सूचित किया. वेलाचेरी पुलिस स्टेशन से एक टीम पहुंची और आनंदन को एम्बुलेंस में सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल (GRH) भेज दिया. यहां इलाज के दौरान रविवार (25 सितंबर) शाम उसकी मौत हो गई. पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, इसमें पता चला की आनंदन को आखिरी बार शक्तिवेल, प्रशांत और श्रीनिवासन के साथ देखा गया था. तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस की बताया कि शराब पीने के बाद आनंदन टॉयलेट के लिए गया और वापस नहीं लौटा. हालांकि पुलिस के दबाव डालने पर उन्होंने आनंदन को जान से मार देने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वे आनंदन को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, क्योंकि वह एक ही ठेकेदार के साथ दो साल से ज्यादा समय से काम कर रहा था. ठेकेदार से उसे 200 रूपए ज्यादा मिले जिसके चलते उन्होंने आनंदन की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chennai, Crime News, Cruel murderFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 16:50 IST