सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर दी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई लेकिन पहले कुछ और था प्लान
सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर दी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई लेकिन पहले कुछ और था प्लान
Sonia Gandhi Greets Mallikarjun Kharge: ऐसा कम ही देखा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने किसी पार्टी नेता के घर जाकर उनसे मुलाकात की हो. पिछली बार ऐसा मौका वर्ष 2015 में दिखा था, जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कथित कोयला घोटाला मामले में समन किया गया था तो सोनिया गांधी ने एकजुटता दिखाते हुए उनके घर तक मार्च किया था. ऐसे में जानें सोनिया गांधी के इस तरह मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाने की वजह...
हाइलाइट्ससोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.ऐसा कम ही देखा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने किसी पार्टी नेता के घर जाकर उनसे मुलाकात की हो.इस कदम को यह बताने की कोशिश के रूप भी देखा जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वेसर्वा अब खड़गे ही हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सोनिया गांधी 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास पर पहुंचीं. उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस दौरान उनके साथ थीं.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी की यह यात्रा पहले प्लान में नहीं थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे 10 जनपथ जाकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर आभार व्यक्त करना चाहते थे. खड़गे ने इसके लिए समय भी मांगा था, लेकिन सोनिया गांधी ने इससे इनकार कर दिया.
इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोनिया गांधी ने करीब आधे घंटे तक पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया और फिर खड़गे को 10 जनपथ बुलाने की जगह खुद 10 राजाजी मार्ग स्थित खड़गे के आवास जाकर उन्हें बधाई देने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए क्यों ‘कांटों का ताज’ बताया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का पद, जानें 5 बड़ी वजहें
इसके बाद सोनिया गांधी ने अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया.
इससे पहले मनमोहन सिंह के घर तक सोनिया गांधी ने किया था मार्च
अब तक ऐसा कम ही देखा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने किसी पार्टी नेता के घर जाकर उनसे मुलाकात की हो. पिछली बार ऐसा मौका वर्ष 2015 में दिखा था, जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कथित कोयला घोटाला मामले में समन किया गया था तो सोनिया गांधी ने एकजुटता दिखाते हुए उनके घर तक मार्च किया था.
वहीं सोनिया गांधी के इस तरह खड़गे के घर जाकर बधाई देने को यह बताने की कोशिश के रूप भी देखा जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वेसर्वा अब खड़गे ही बन गए हैं.
राहुल भी करेंगे खड़गे को रिपोर्ट
इससे पहले राहुल गांधी ने भी यही जताने की कोशिश की थी, जब उनसे भविष्य में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्हें साफ कहा कि इसका फैसला अब मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. उन्होंने कहा था कि सभी कांग्रेस सदस्यों की तरह वह भी अब ‘खड़गे जी’ को रिपोर्ट करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की इस सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बना है. खड़गे सोनिया गांधी का स्थान ग्रहण करने जा रहे हैं, जिन्होंने करीब दो दशक तक कांग्रेस का नेतृत्व किया. उन्हें ऐसे समय पर पार्टी की कमान मिली है जब कांग्रेस 137 साल के अपने इतिहास में अब तक के सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण दौर का सामना कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress President, Mallikarjun kharge, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 21:53 IST