G-20 बैठकों के दौरान भारत की संस्कृति विरासत को दिखाने का अच्छा अवसर: पर्यटन मंत्री

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने बुधवार को कहा कि जी20 की एक वर्ष की अध्यक्षता के दौरान भारत को देश की संस्कृति, विरासत, लोकाचार और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा.

G-20 बैठकों के दौरान भारत की संस्कृति विरासत को दिखाने का अच्छा अवसर: पर्यटन मंत्री
हाइलाइट्सभारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 का अध्यक्ष होगा.पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कहा, ‘जी20 की बैठकें देशभर में होंगी.जी20 भारत की संस्कृति, विरासत, और पर्यटन स्थलों के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा. नई दिल्ली:  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने बुधवार को कहा कि जी20 की एक वर्ष की अध्यक्षता के दौरान भारत को देश की संस्कृति, विरासत, लोकाचार और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. पर्यटन नीति पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा कि हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए जिससे आने वाले सभी मेहमान बहुत ही अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले घटनाओं के प्रति हमारे यहां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए. भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 का अध्यक्ष होगा. पर्यटन मंत्री ने कहा, ‘जी20 की बैठकें देशभर में होंगी. यह भारत की संस्कृति, विरासत, होटल, रेस्तरां, लोकाचार और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन को दिखाने के लिहाज से महत्वपूर्ण अवसर होगा. बैठकों में करीब 400 सदस्य शामिल होंगे.’ उन्होंने कहा कि ये कोई आम पर्यटक नहीं होंगे बल्कि महत्वपूर्ण अधिकारी, मंत्री, विभिन्न एजेंसियों के प्रमुख होंगे. यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भी बैठकों में शामिल होने के लिए आएंगे. ये भी पढ़ें- समीर वानखेड़े ने NCB अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, SC आयोग से की शिकायत विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के शीर्ष पुलिस अधिकारी और पर्यटन विभाओं के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान रेड्डी ने कई तत्वों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने वाली और विभिन्न स्थानों पर लूटपाट की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से देश की छवि को नुकसान पहुंचता है तथा केंद्र, राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, पुलिस, अर्द्धसैन्य बल तथा अन्य लोगों को इनके प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखनी चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20, G20 Summit, Government of India, IndiaFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 21:51 IST