केंद्र सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी कहा- सत्ता की ताकत कुछ नेताओं के हाथ में सिमटी
केंद्र सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी कहा- सत्ता की ताकत कुछ नेताओं के हाथ में सिमटी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने एक अखबार में लेख लिखकर केंद्र सरकार (Central Government) को घेरा है. सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 8 साल में सत्ता की ताकत कुछ नेताओं के हाथ में केंद्रित हुई है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
हाइलाइट्सकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बढ़ा चुनाव जीतने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण करना ठीक नहीं केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने एक अखबार में लेख लिखकर केंद्र सरकार (Central Government) को घेरा है. सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 8 साल में सत्ता की ताकत कुछ नेताओं के हाथ में केंद्रित हुई है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. यही नहीं सोनिया गांधी ने संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव और उनके दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है. सोनिया गांधी ने लिखा है कि चुनाव जीतने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला हो रहा है.
केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता पर भी सोनिया गांधी ने सवाल उठाए हैं और कहा कि ये सत्ता की टूल बनकर रह गई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में पैसों की तथाकथित अनियमितता के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई घंटे पूछताछ की थी. उस वक्त भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ED का राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया था और कहा था कि नेशनल हेराल्ड केस में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है और ED का एक्शन राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित है.
यूपीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया
सोनिया गांधी ने आगे लिखा है कि अब अधिनायकवादी आदतें और भी साफ नजर आ रहा है जबकि मौलिक अधिकारों का क्षरण हो रहा है. संसद चलने नहीं दी जा रही है. गरीबों, अल्पसंख्यकों और सिविल सोसाइटी पर लगातार हमला हो रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स अखबार में छपे लेख में सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों मसलन खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा, सूचना का अधिकार का जिक्र करते हुए कहा है कि तब का विपक्ष इसका मजाक उड़ाता था लेकिन कोरोना के वक्त आर्थिक दिक्कतों के समय इन योजनाओं ने लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम किया. सोनिया गांधी फिलहाल अपने इलाज के लिए विदेश में हैं, इसी बीच अपनी मां की मौत के बाद उन्होंंने इटली का दौरा भी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Central government, Interim President Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 19:15 IST