Kumaun Mahotsav 2022: ऊंट बने आकर्षण का केंद्र बच्चे-बड़े सभी को पसंद रेगिस्तान के जहाज की सवारी

Kumaun Mahotsav 2022: कुमाऊं महोत्सव में ऊंट की सवारी के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. जबकि रेगिस्तान के जहाज की सवारी का टिकट 50 रुपये रखा गया है.

Kumaun Mahotsav 2022: ऊंट बने आकर्षण का केंद्र बच्चे-बड़े सभी को पसंद रेगिस्तान के जहाज की सवारी
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट की सवारी का हर कोई लुत्फ उठाना चाहता है. क्या आपने कभी पहाड़ों में ऊंट की सवारी की है, अगर नहीं तो इन दिनों आप अल्मोड़ा के जीआईसी मैदान में ऊंट की सवारी का आनंद उठा सकते हैं. इन दिनों जीआईसी मैदान में कुमाऊं महोत्सव (Kumaun Mahotsav 2022) की धूम मची हुई है. यह महोत्सव पिछले कई साल से जीआईसी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. कुमाऊं महोत्सव में आपको झूले और कई स्टॉल देखने को मिलेंगे, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कुमाऊं महोत्सव में पिछली बार भी ऊंट लाए गए थे. इस बार भी महोत्सव में दो ऊंट लाए गए हैं, जिसकी सवारी करने के लिए छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग इनकी सवारी करते हुए फोटो और सेल्फी ले रहे हैं. ऊंट की सवारी करने के लिए लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. जबकि ऊंट की सवारी का टिकट 50 रुपये रखा गया है. स्थानीय निवासी दीपक रौतेला ने बताया कि ऊंट की सवारी करने के लिए लोग रेगिस्तान या फिर राजस्थान जाते हैं. उन्हें सौभाग्य मिला कि उन्हें जीआईसी मैदान में ऊंट की सवारी करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि कुमाऊं महोत्सव कराने वाले लोगों का वह आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस महोत्सव में ऊंट को बुलाकर अल्मोड़ा की जनता को सवारी करने का मौका दिया है. ऊंट के मालिक साकिब ने बताया कि पिछली बार भी वह इस महोत्सव में ऊंट लेकर आए थे. इस बार भी दो ऊंट लाए हैं, जिनकी सवारी करने के लिए छोटे बच्चों के साथ बड़े भी इसका आनंद उठा रहे हैं. रोजाना 50 से ज्यादा लोग ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 16:45 IST