लवकुश रामलीला में निषाद राज बनेंगे मोदी सरकार के मंत्री बाहुबली हीरो प्रभास करेंगे रावण दहन
लवकुश रामलीला में निषाद राज बनेंगे मोदी सरकार के मंत्री बाहुबली हीरो प्रभास करेंगे रावण दहन
5 अक्टूबर 2022 को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर लवकुश रामलीला में लाल किला पर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के सुपर हीरो प्रभास रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला कर आसुरी शक्तियों का दमन करेंगे.
नई दिल्ली. लाल किला ग्राउंड में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर इस बार मोदी सरकार के मंत्री निषाद राज का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बार निषाद राज के रूप में केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते भूमिका निभाएंगे. यह जानकारी आज उन्होंने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान कुलस्ते ने कहा, ‘लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है.’
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि प्रभु श्री राम ने बनवासी भीलनी, निषाद, वानर ,भालू अन्य वन्य जीवो के साथ मित्रता निभाई. प्रभु श्री राम ने सभी वर्गों के लिए कार्य किए. उन्हीं का अनुकरण करते हुए आदिवासी नेता फगन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं. मंत्री लोकसभा में सातवीं बार सांसद बने हैं. वे आदिवासी क्षेत्र से आते हैं. आदिवासी जनजाति के कल्याण के साथ-साथ सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान करते हैं.
अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर लाल किला पर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के सुपर हीरो प्रभास रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला कर आसुरी शक्तियों का दमन करेंगे. वहीं सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस बार लीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा. सत्य भूषण जैन ने कहा कि कमेटी धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सलंग्न है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर 2022 को लाल किले पर मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Modi government, Ramlila, Ramlila LiveFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 19:03 IST