बकरी बेचने से मना कर रही थी मां बेटा बुला लाया खरीदार फिर भी नहीं मानी तो
बकरी बेचने से मना कर रही थी मां बेटा बुला लाया खरीदार फिर भी नहीं मानी तो
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र से कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है. यहां एक महिला ने बकरी पाली रखी थीं, लेकिन बेटा उन्हें बेचना चाहता था. मां इस बात के खिलाफ थी तब बेटा जबरन खरीदार बुला लाया. जिस वहज से दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
सोनभद्रः (रिपोर्टः रंगेश सिंह) सोनभद्र जिले के बभनी थाना इलाके के बचरा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. उसके शव को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. मां ने बेटे को बकरी बेचने से मना किया इससे नाराज कलयुगी बेटे ने हथौड़े से सिर कूचकर मां को मौत के घाट उतार दिया. शव को कपड़े में लपेटकर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई. अचानक ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बभनी थाना इलाके के बचरा गांव की रहने वाली कमलेश देवी उम्र 50 वर्ष के पति सत्यनारायण की 8 साल पहले मौत हो चुकी है. वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी. मृतिक महिला ने कुछ बकरा और बकरी पाल रखे थे. महिला का बेटा किशुन बिहारी उसे बेचना चाहता था. शुक्रवार को उसने एक व्यापारी को भी बुला लिया, लेकिन मां ने बेचने से इनकार कर दिया. इसे लेकर मां-बेटे में कहासुनी हुई. इसके बाद बेटा कहीं चला गया.
रात करीब 8 बजे किशुन बिहारी घर आया. उसने घर में रखा हथौड़ा लेकर मां के सिर पर प्रहार कर दिया. सिर पर तब तक वार करता रहा जब तक तड़प-तड़प कर मां ने दम न तोड़ दिया. चंद मिनटों में मां को उसने मौत की नींद सुला दी. इससे भी जी नहीं भरा तो मां के शरीर को कपड़े से लपेटकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
घर से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण उस ओर दौड़े. घटना की जानकारी हुई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना पाकर पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. थाने से उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई. मामले में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ तहरीर दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की छानबीन की जा रही है.
Tags: Sonbhadra News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed