Solan Assembly Seat Result: सोलन सीट पर काउंटिंग शुरू देखें लाइव चुनाव परिणाम
Solan Assembly Seat Result: सोलन सीट पर काउंटिंग शुरू देखें लाइव चुनाव परिणाम
Solan Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सोलन विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Solan Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. सोलन विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है.
Solan Assembly Seat Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सोलन विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Solan Vidhansabha Election) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां सबसे तेज देख सकते हैं. सोलन विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है. अगर प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस (Congress) पार्टी के सीटिंग विधायक धनी राम शांडिल (Dhani Ram Shandil) एक बार फिर से मैदान में हैं. बीजेपी (BJP) ने भी पिछली बार की तरह इस बार भी राजेश कश्यप (Rajesh Kashyap) पर भरोसा जताया है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अंजू राठौर (Anju Rathore) को चुनावी दंगल में उतारकर मुकाबले को और दिलचस्प व कड़ा बना दिया है.
कांग्रेस के डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने 2017 के चुनाव में 26,200 वोट हासिल कर भाजपा के राजेश कश्यप को 671 वोटों के मार्जिन से हराकर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने 2012 के चुनावों में भी 24,250 वोट यानी 67% मत प्राप्त किए थे और कांग्रेस की कुमारी शीला को 4,472 वोटों के अंतराल से शिकस्त दी थी.
इससे पहले 2007 के चुनाव में भाजपा के डॉ राजीव बिंदल ने 23,597 मत हासिल कर कांग्रेस के डॉ कैलाश प्रशार को दूसरे स्थान पर रखते हुए 19,881 वोटों पर ही सिमेट दिया था. बिंदल ने कैलाश को 3,716 मतों से हराया था. 2003 के चुनाव भी भाजपा के डॉ राजीव बिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी मोहिंदर नाथ सोफट को हराकर जीता था. लेकिन 1993 और 1998 के दोनों चुनावों में कांग्रेस की कृष्ण मोहिनी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के मोहिंदर नाथ सोफट को हराकर जीत हासिल की थी. आपके शहर से (सोलन) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब सोलन ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट
Kinnaur Assembly Seat Result: किन्नौर सीट की काउंटिंग शुरू, देखें लाइव अपडेट
Dehra Assembly Seat Result: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, देखें पल-पल की लेटेस्ट अपडेट
Paonta Sahib Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी पावंटा साहिब सीट की काउंटिंग, देखें लाइव अपडेट
Jubbal Kotkhai Assembly Seat Result: जुब्बल कोटखाई सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Kasumpti Assembly Seat Result: कसुम्पटी सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट
Rohru Assembly Seat Result: रोहडू सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Sarkaghat Assembly Seat Result: सरकाघाट सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान
Himachal Election Result LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद
Rampur Assembly Seat Result: रामपुर सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Shimla Rural Assembly Seat Result: शिमला ग्रामीण सीट की काउंटिंग कुछ देर में, पूर्व सीएम का बेटा लड़ रहा है चुनाव हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब सोलन ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
शिमला संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा
सोलन विधानसभा सीट सोलन जिला और शिमला (एससी सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार कश्यप सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के सुरेश कश्यप को 606,183 वोट पड़े थे तो कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल को 278,668 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच हार जीत का 327515 मतों का अंतराल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh, SolanFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:13 IST