Chamba Assembly Seat Result: काउंटिंग शुरू चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर यहां देखें लाइव अपडेट

Chamba Assembly Election Result 2022: चंबा विधानसभा चुनाव (Chamba Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान क‍िया गया था. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों के बीच कड़ा मुकाबला है. इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में साफ होने जा रहा है.

Chamba Assembly Seat Result: काउंटिंग शुरू चंबा सीट पर कांटे की टक्‍कर यहां देखें लाइव अपडेट
Chamba Assembly Election Result 2022 Live Update: ह‍िमाचल प्रदेश की चंबा विधानसभा चुनाव 2022 (Chamba Vidhansabha Election) की मतगणना शुरू हो गई है. चंबा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. चंबा जिले (Chamba District) में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं, इनमें से चंबा व‍िधानसभा बेहद ही खास सीटों में शुमार है. इस बार यहां से भाजपा (BJP) के सीट‍िंग व‍िधायक पवन नय्यर की पत्‍नी नीलम नय्यर (Neelam Nayyar) चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के नीरज नैय्यर (Neeraj Nayyar) और आम आदमी पार्टी (AAP) से शश‍ि कांत (Shasi Kant) चुनावी दंगल में उतरे हैं. इन सभी के बीच मुकाबला बेहद ही कांटे की टक्‍कर का बना हुआ है. बताते चलें क‍ि भाजपा 2012 और 2017 के चुनावों में लगातार जीत हास‍िल करती आई. साल 2012 के चुनावों में चंबा की विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बी.के. चौहान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (Congress) के पवन नय्यर के खिलाफ अपना हाथ आजमाया था. और बी.के. चौहान ने 1934 वोटों के अंतराल से पवन नय्यर को हराकर जीत हासिल की थी. Indora Assembly Seat Profile: इंदौरा सीट पर BJP ने फ‍िर खेला पुराने चेहरे पर दांव, कांग्रेस और AAP बने बड़ी चुनौती, जानें स‍ियासी समीकरण आपके शहर से (चंबा) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर Himachal Election Result LIVE Update: शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान Doon Assembly Seat Result: दून सीट पर मतगणना शुरू, देखें लाइव चुनाव परिणाम Dehra Assembly Seat Result: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट Jubbal Kotkhai Assembly Seat Result: जुब्बल कोटखाई सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट Jawali Assembly Seat Result: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंट‍िंग, देखें पल-पल की लेटेस्‍ट अपडेट Shimla Rural Assembly Seat Result: शिमला ग्रामीण सीट की काउंटिंग कुछ देर में, पूर्व सीएम का बेटा लड़ रहा है चुनाव Jhanduta Assembly Seat Result: झंडूता सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान Kutlehar Assembly Seat Result: कुटलैहड़ सीट पर मतगणना शुरू, यहां देखें ताजा रुझान हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्‍लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर साल 2017 के चंबा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन नय्यर और कांग्रेस के नीरज नायर में मुकाबला हुआ था. दोनों एक दूसरे के आमने-सामने थे. लेकिन इस बार पवन नय्यर इंडियन नेशनल कांग्रेस के बजाय भाजपा की तरफ से चुनाव में उतरे थे, और 2012 के बाद एक बार फिर चंबा की विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के हाथों में चली गई थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी के पवन नय्यर ने कांग्रेस के नीरज नायर को 1879 वोटों से हरा कर जीत हासिल की थी. चंबा व‍िधानसभा में 84 हजार से ज्‍यादा मतदाता चंबा ज‍िला के इस व‍िधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 84207 है. इसमें पुरूष मतदाता 42265 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 41942 है. इसके अलावा 408 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 84616 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:09 IST