(एस. सिंह)
चंडीगढ़. सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में रेकी करने के लिए गिरफ्तार किया गया एक अन्य आरोपी मनमोहन सिंह मोहना को जनवरी माह में कांग्रेस ने ही अपनी पार्टी में शामिल किया था. उसे पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राज वड़िंग ने ही कांग्रेस में शामिल किया था. मनमोहन सिंह मोहना के कांग्रेस में शामिल होने की एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें राजा वड़िंग उसे कांग्रेस में शामिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार अब तक गिरफ्तार किया गया मोहना एकमात्र संदिग्ध व्यक्ति था जो मानसा जिले का रहने वाला था.
पांच दिन के रिमांड पर है मोहना
मानसा के रल्ली गांव के बुढलाढा ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह उर्फ मोहना को प्रोडक्शन वारंट पर मानसा जेल से लाई थी. उसे मानसा अदालत में पेश किया गया था. मूसेवाला की हत्या के मामले में उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर मंजूरी दी गई है. पुलिस मोहना के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंधों की जांच कर रही है. पता चला है कि मोहना ने इस साल विधानसभा चुनाव के दौरान मूसेवाला की रेकी की थी.
मूसेवाला के लिए किया था चुनाव प्रचार
पूछताछ में यह सामने आया है कि गोल्डी बराड़ ने अपने दो आदमियों को मोहना के पास भेजा था, जिन्होंने उनके साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जनवरी और फरवरी में मूसेवाला की रेकी की थी. यहां तक कि यह भी संदेह है कि उन्होंने बुढलाढा में मूसेवाला की स्थानीय प्रचार टीम के साथ मिलकर काम किया था. लेकिन उस समय मूसेवाला पर पंजाब पुलिस का भारी पहरा था, इसलिए हो सकता है कि उन्होंने कत्ल की योजना को छोड़ दिया हो. मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में पंजाब में राज्य चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह मानसा से लड़े लेकिन आप के विजय सिंगला से हार गए थे.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: चौंकाने वाला CCTV वीडियो आया सामने, सिंगर की जीप का पीछा कर रही थीं दो गाड़ियां
रेकी करने वाला केकड़ा दूसरी जेल में शिफ्ट
कहा जा रहा है कि 3 दिन पहले मुक्तसर जेल में बंबिहा गैंग के सदस्यों द्वारा पिटाई की कोशिश के बाद हरियाणा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा को गोइंदवाल साहिब जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस ने दावा किया था कि कर्मचारियों के समय पर हस्तक्षेप ने किसी भी अप्रिय घटना को विफल कर दिया. केकड़ा पर मूसेवाला की रेकी करने का आरोप है. उसने महज 15 हजार रुपये के लिए मूसेवाला की रेकी की थी और शूटर्स को जानकारी मुहैया कराई थी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lawrence Bishnoi, Murder case, PunjabFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 10:36 IST