चलती एंबुलेंस में महिला से गलत हरकत करता रहा ड्राइवर पीछे बेसुध था बीमार पति
चलती एंबुलेंस में महिला से गलत हरकत करता रहा ड्राइवर पीछे बेसुध था बीमार पति
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश में लाइफ सेवर ही हैवान बन गए. चलती एंबुलेंस में महिला को बहाने से आगे बैठा लिया. पीछे बीमार पति बेसुध पड़ा था और भाई बैठा था. महिला से आगे युवक छेड़खानी करते रहे. चिल्लाने पर भी गाड़ी नहीं रोकी. उसके बाद तीनों को फेंककर फरार हो गए.
सिद्धार्थनगरः सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली इलाके के गोनहाताल की रहने वाली एक महिला के साथ एंबुलेंस में छेड़खानी की गई. आरोप है कि एंबुलेंस कर्मियों ने महिला उसके भाई और बीमार पति को बस्ती के पास ऑक्सीजन हटाकर बाहर फेंक दिया. एंबुलेंस कर्मियों की इस बर्बरता की वजह से पीड़ित महिला के पति की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला 30 अगस्त की रात का बताया जा रहा है.
घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति हरीश की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. वह अपने भाई अनूप के साथ पति को लेकर बस्ती मेडिकल कॉलेज गई थी. जहां उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. लखनऊ मेडिकल कॉलेज में सीट खाली न होने की वजह से उसने अपने पति के इलाज के लिए इंदिरा नगर में स्थित इंपीरिया न्यूरोसाइंस मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया. वहां का चार्ज अधिक होने की वजह से 2 दिन के इलाज के बाद उसने रिक्वेस्ट कर अपने पति को वहां से निकाल लिया.
अस्पताल की उपलब्ध कराई हुई प्राईवेट एंबुलेंस महिला, उसका भाई और पति घर सिद्धार्थनगर के गोंहताल गांव के लिए रवाना हुए. पीड़ित महिला ने बताया कि रास्ते में कुछ दूर चलने के बाद एंबुलेंस के ड्राइवर ने उसे आगे सीट पर बैठने को कहा. पुलिस चेकिंग की बात कह कर उसे आगे की सीट पर बैठा लिया. महिला ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और उसका साथी उसके साथ छेड़खानी करने लगे. महिला और उसके भाई के चिल्लाने पर भी एंबुलेंस नहीं रोकी.
करीब 150 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बस्ती पहुंचने से कुछ दूर पहले एंबुलेंस कर्मियों ने तीनों को एक सुनसान जगह पर उतार दिया. पति को नीचे फेंक दिया, जिससे उनके बीमार पति को चोट आई. ऑक्सीजन निकालने की वजह से उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई. इसके साथ ही महिला के गहने भी छीन लिये. महिला के बताया कि उनके भाई ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उनके पति की खराब हालत को देखते हुए बस्ती मेडिकल कॉलेज भेजा.
जहां से बीमार युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में महिला के पति की मौत हो गई. महिला ने बताया कि बस्ती में मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस कर्मियों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की. पति के अंतिम संस्कार के बाद लखनऊ के गाजीपुर थाने में इस मामले की तहरीर दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में एडीजी लखनऊ नॉर्थ जितेंद्र दुबे ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले के गुनहाताल की रहने वाली एक महिला ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में उनके साथ अभद्रता छेड़छाड़ और एंबुलेंस कर्मियों के उनके पति को बीच रास्ते में छोड़कर. उनके साथ लूट करने के मामला की तहरीर दी गई है. जिसको संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Siddharthnagar News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed