स्वतंत्रता दिवस से पहले इत्र व्यापारी ने तैयार किया तिरंगा इत्र पैकिंग भी
स्वतंत्रता दिवस से पहले इत्र व्यापारी ने तैयार किया तिरंगा इत्र पैकिंग भी
Tiranga Perfume Box: यह तिरंगा इत्र बॉक्स गिफ्ट बॉक्स की तरह बना है, जिसमें तीन रंग की बोतलों को रखा गया है. सबसे पहले ऑरेंज कलर की बोतल है. उसके बाद बीच में सफेद रंग की और तीसरे नंबर पर हरे रंग की बोतल रखी गई है. इन तीनों में नेचुरल इत्र भी भरा गया है.
कन्नौज /अंजली शर्मा: कन्नौज के इत्र व्यापारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक तिरंगा बॉक्स इत्र तैयार किया है. इसको तिरंगे का स्वरूप देते हुए बॉक्स में तीन रंग की शीशियां लगाई हैं. उन तीनों में अलग-अलग इत्र भी भरा है. नारंगी रंग की इत्र की बोतल में गुलाब का इत्र, सफेद रंग की बोतल में मिट्टी का इत्र और हरे रंग की बोतल में बेला का इत्र है. यह इत्र पूरी तरह से केमिकल फ्री है. इस तिरंगा इत्र बॉक्स की कीमत भी निर्धारित की गई है. लोगों को यह तिरंगा इत्र बॉक्स बहुत पसंद आ रहा है. देखने में यह तिरंगा इत्र बॉक्स बहुत ही खास लग रहा है. यह इत्र बॉक्स भी कन्नौज में ही बनाया गया है.
यह तिरंगा इत्र बॉक्स गिफ्ट बॉक्स की तरह बना है, जिसमें तीन रंग की बोतलों को रखा गया है. सबसे पहले ऑरेंज कलर की बोतल है. उसके बाद बीच में सफेद रंग की और तीसरे नंबर पर हरे रंग की बोतल रखी गई है. इन तीनों में नेचुरल इत्र भी भरा गया है.
इन तीनों में अलग-अलग इत्र भरने का भी कारण
1- ऑरेंज कलर शक्ति और साहस का प्रतीक होता है. इसलिए इस शीशी में गुलाब का इत्र, जो कन्नौज के इत्र व्यापार की जान है.
2- सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है, जिसकी शीशी में मिट्टी का इत्र रखा गया है. क्योंकि इस इत्र की खुशबू मन को तरोताजा और शांत कर देती है.
3- हरे रंग बेला रखा गया है. क्योंकि वह कुदरती तौर पर हर रहता है, जो हमारी प्रकृति को दर्शाता है.
क्या है कीमत?
यह खास तिरंगा इत्र बॉक्स जो कन्नौज के ही इत्रदान के पैटर्न पर तैयार किया गया है. इसमें कन्नौज के प्रमुख इत्रों का प्रयोग किया गया है. इसका रेट ₹2100 निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर महिलाएं पहनें ये तिरंगा झुमके, नहीं हटेगी लोगों की नजर
क्या बोले इत्र व्यापारी
इत्र व्यापारी निशिष तिवारी बताते हैं कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यह तिरंगा इत्र बॉक्स तैयार किया गया है, जो बहुत ही खास है. इसकी कीमत भी निर्धारित की गई है. इसमें नेचुरल इत्र का प्रयोग किया गया है. इस इत्र बॉक्स में तीन बोतल लगाई गई है जिनमें ऑरेंज, सफेद और हरे रंग की बोतल शामिल है. इन तीनों में अलग-अलग प्रकार के इत्र भी भरे गए हैं. इसमें गुलाब मिट्टी और बेला का इत्र का प्रयोग किया गया है. यह खास तिरंगा इत्र गिफ्ट पैक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
Tags: Kannauj news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed