बंजर जमीन में इजरायली तरीके से शुरू की गुलाब की खेती आज हो रही है बंपर कमाई
बंजर जमीन में इजरायली तरीके से शुरू की गुलाब की खेती आज हो रही है बंपर कमाई
Rose Farming in Polyhouse: पथरीली जमीन आमतौर पर किसानों के लिए घाटे का सौदा होती है लेकिन, एक किसान ने इजरायली तकनीक का प्रयोग कर पॉलीहाउस के जरिए बंजर जमीन में गुलाबों की खेती कर डाली. उनके यहां तैयार गुलाब इलाहाबाद से लेकर लखनऊ, दिल्ली और मध्य प्रदेश तक जाते हैं. इससे उन्हें बढ़िया कमाई हो जाती है....