श्रद्धा के मर्डर में हैवी शार्प कटिंग वेपन्स का हुआ इस्तेमाल पूछताछ में सख्त हुई दिल्ली पुलिस
श्रद्धा के मर्डर में हैवी शार्प कटिंग वेपन्स का हुआ इस्तेमाल पूछताछ में सख्त हुई दिल्ली पुलिस
Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर से तमाम कपड़े बरामद किए हैं, ताकि कोई एक सुराग भी उन कपड़ों से मिल जाए. हालांकि पुलिस को गुरुग्राम से काली पॉलीथिन भी मिले हैं. ऐसे में अब जांच एक और नई दिशा पकड़ सकती है.
नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर उसके घर से हथियार नुमा चीज बरामद की है. पुलिस को शक है कि श्रद्धा के मर्डर में कहीं इसका इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. खासतौर पर शव के टुकड़े करने में? बता दें कि दिल्ली पुलिस अब इस मामले में आफताब से सख्ती से पूछताछ करने लगी है. पुलिस को शक है कि मामले में हैवी शॉर्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. पुलिस को आफताब के घर से कई अहम सुराग बरामद हुए हैं.
इसके साथ ही पुलिस का ये भी मानना है कि आफताब को इंटरनेट के जरिये यह पता था कि किसी मरे हुए इंसान के शव के टुकड़े करते वक्त खून का फव्वारा जरूर निकलता है और खून के छींटे कुछ फीट तक जाकर गिर सकते हैं, इसलिए उसने शव के टुकड़े करने वाली जगह के आसपास कई फीट तक खास तरह के एसिड से तमाम खून के धब्बे मिटा दिए हैं. लेकिन फोरेंसिक टीम का दावा है कि आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने हुए होंगे उन पर खून के धब्बे जरूर जिंदा होंगे. लेकिन आफ़ताब इतना शातिर है जिस तरह श्रद्धा के कपड़े बरामद नहीं हो रहे हैं, वैसे ही आफताब ने अपने कपड़े भी बड़ी चालाकी से ठिकाने लगा दिए हैं, जिनकी तलाश जारी है.
इस बीच पुलिस ने आफताब के घर से तमाम कपड़े बरामद किए हैं, ताकि कोई एक सुराग भी उन कपड़ों से मिल जाए. हालांकि पुलिस को गुरुग्राम से काली पॉलीथिन भी मिले हैं. ऐसे में अब जांच एक और नई दिशा पकड़ सकती है. और पुलिस को इस हत्याकांड की उलझी गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी. जल्द ही पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट भी कराएगी, जिससे श्रद्धा की हत्या का पूरा सच सामने आ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi Crime News, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 11:27 IST