श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के पिता अमीन दिल्ली पुलिस के रडार पर क्या उन्हें इस मर्डर के बारे में पता था

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब के पिता अमीन पूनावाला से पूछताछ कर सकती है. दरअसल, पुलिस की शक की सुई अमीन की तरफ भी घूम रही है. पुलिस के हाथ श्रद्धा का शिकायती पत्र लगा है. यह पत्र श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को दिया था. अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अगर अमीन आफताब के संपर्क में थे तो उन्होंने कभी श्रद्धा के बारे में क्यों नहीं पूछा.

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब के पिता अमीन दिल्ली पुलिस के रडार पर क्या उन्हें इस मर्डर के बारे में पता था
नई दिल्ली. ‘श्रद्धा मर्डर केस’ में नया मोड़ आ सकता है. हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के पिता अमीन पूनावाला दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं. दरअसल, इस हत्याकांड में मृतका श्रद्धा का साल 2020 में पुलिस को दिया हुआ शिकायती पत्र सामने आ गया है. इस पत्र को देखने के बाद दिल्ली पुलिस को शक है कि अमीन पूनावाला लगातार अपने बेटे आफताब के संपर्क में थे, तो इस दौरान उन्होंने श्रद्धा के बारे ने आफताब से क्यों नही पूछा. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें यह भी शक है कि 5 जून को जब आफताब पैकर्स एन्ड मूवर्स एजेंसी के जरिये अपना सामान वसई से दिल्ली शिफ्ट कर रहा था, उस वक्त क्या अपने पिता और परिवार से मिलने उनके घर गया था. क्या उसके पिता ने सामान शिफ्ट करने में मदद की थी. पुलिस इन बातों की छानबीन कर रही है. हत्याकांड का हर पहलू तलाश रही पुलिस श्रद्धा का शिकायती पत्र सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि कहीं आफताब के अपराध की जानकारी उसके पिता और परिवार के अन्य लोगों को तो नहीं थी, क्योंकि वह लगातार अपने बेटे की गलत आदतों को लेकर उसका बचाव कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ड्रग्स के एंगल को भी खंगाल रही है. क्योंकि, सूत्रों के मुताबिक आफताब ड्रग्स का आदी था और इसके लिए वह वसई, मीरा रोड और भायंदर के ड्रग्स पेडलरों के संपर्क में भी था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: National News, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 17:29 IST