आगे मोदी बगल में राहुल पीछे रिजिजू LoP बनते ही राहुल गांधी की बढ़ गई पूछ
Rahul Gandhi in Lok Sabha: ओम बिरला को निर्विरोध तरीके से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसके बाद जो नजारा दिखा वह सदन में बतौर नेता विपक्ष राहुल गांधी की बढ़ी पूछ को दिखाता है.

इसके बाद संसदीय परंपरा के अनुसार लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आसन तक ले गए. इस दौरान लोकसभा में जो दृश्य दिखा, वह राहुल गांधी की बढ़ हुई ताकत को दर्शाता है. दरअसल पीएम मोदी जब बिरला को मंच पर खड़े थे, तब बतौर नेता विपक्ष भी उनके साथ ही मौजूद थे.
लोकसभा में पीएम मोदी ने स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाकर सबसे पहले अभिवादन किया. इस बीच राहुल गांधी भी वहां पहुंचते तो पीएम मोदी उन्हें भी आगे आने का संकेत देते हैं. इसके बाद राहुल आते हैं, ओम बिरला से हाथ मिलाते हैं और फिर वे उन्हें साथ लेकर स्पीकर के आसन तक ले जाते हैं. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू उनके पीछे-पीछे चल रहे थे.
इस बाद लोकसभा में स्पीकर के आसन पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक फिर ओम बिरला को शुभकामनाएं दीं. फिर राहुल गांधी ने भी आगे आकर नए स्पीकर को शुभकामनाएं दी और इसके बाद किरेन रीजीजू ने भी आगे आकर ओम बिरला से हाथ मिलाया.
Tags: Lok sabha, Lok Sabha Speaker, Om Birla, Rahul gandhi