श्रद्धा मर्डर केस: आफताब ने चाइनीज चाकू से किए श्रद्धा के शव के टुकड़े जंगल में फेंका सिर

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने नार्को टेस्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आफताब ने बताया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉलकर के शव के टुकड़े चाइनीज चाकू से किए. उसके बाद उसने यह चाकू गुरुग्राम में अपने ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंका था. आरोपी ने हत्या के बाद श्रद्धा का सिर महरौली के जंगल में ही फेंका था.

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब ने चाइनीज चाकू से किए श्रद्धा के शव के टुकड़े जंगल में फेंका सिर
हाइलाइट्सआफताब पूनावाला ने श्रद्धा वॉलकर का फोन मुंबई में समुद्र में फेंकापुलिस को मृतका का अभी तक नहीं मिला सिर, जंगल में तलाश जारीआरोपी ने चाइनीज चाकू को ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंका नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में चौंकाने वाली बात सामने आई है. आरोपी आफताब पूनावाला ने नार्को टेस्ट में बताया है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉलकर के शव के टुकड़े चाइनीज चाकू से किए. उसके बाद उसने यह चाकू गुरुग्राम में अपने ऑफिस के पास झाड़ियों में फेंका था. उसने बताया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का सिर महरौली के जंगलों में ही फेंका था. आरोपी ने श्रद्धा का फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था. यह मोबाइल अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक, फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) की टीम ने नार्को टेस्ट के बाद उसका दोबारा इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू 2 घंटे तक चला. एफएसएल की टीम पहले आफताब को अपने ऑफिस बुलाने वाली थी, लेकिन उसकी सुरक्षा के मद्देनजर टेस्ट तिहाड़ जेल में किया गया. दूसरी ओर, श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट भी एक हफ्ते में आ सकती है. नहीं मिला श्रद्धा का सिर बता दें, पुलिस को अभी तक मृतका श्रद्धा वॉलकर का सिर नहीं मिला है. पुलिस उसके सिर के साथ-साथ शरीर के कई दूसरे हिस्सों की भी तलाश कर रही है. पुलिस आफताब की निशानदेही पर उसकी 13 हड्डियां बरामद कर चुकी है. आरोपी के घर के किचन, बेडरूम और बाथरूम से जो खून के धब्बे मिले, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Brutal crime, Shraddha murder caseFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 15:32 IST