महाकुंभ का वेस्ट मैनेजमेंट सीखेंगे 25 देश ‘जयपुर घोषणापत्र’ होगा तैयार
जयपुर में आयोजित “भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम में वेस्ट मैनेजमेंट सीखेंगे. इसका आयोजन 3-5 मार्च को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा. आयोजन का विषय "रियलाइजिंग सर्कुलर सोसाइटीज टूवार्ड्स एचीविंग एसडीजी एंड कार्बन न्यूट्रीलिटी इन एशिया पेसिफिक" होगा.
