BHU में 18 पुराणों पर शुरू होगा शॉर्ट टर्म कोर्स NRI भी ले सकेंगे प्रवेश
BHU में 18 पुराणों पर शुरू होगा शॉर्ट टर्म कोर्स NRI भी ले सकेंगे प्रवेश
BHU News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 14 दिनों का पुराणों पर शार्ट टर्म कोर्स शुरू किया जाएगा. इसमें एनआरआई स्टूडेंट्स को फीस के तौर पर 40 डॉलर, यूजी और पीजी के छात्रों का 1200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. जहां क्लासें ऑनलाइन और ऑफलाइन निर्धारित की गई है.
वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कही जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पुराणों पर शार्ट टर्म कोर्स चलाए जाएंगे. बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र की ओर से इसका पूरा प्लान तैयार हो गया है. इस महीने 17 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी, जो 14 दिनों तक यानी 30 सितंबर तक चलेगी. सबसे खास बात यह है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में इसकी क्लासेस चलेंगी.
बता दें कि युवाओं को भारतीय ज्ञान और परंपरा से जोड़ने के लिए इस सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत की जा रही है. जहां 14 दिनों का यह शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स ‘अष्टादशपुराण के प्रमुख प्रतिपाद’ विषय पर आधारित है. इस कोर्स में यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के अलावा एनआरआई और शिक्षक भी प्रवेश ले सकेंगे.
जानें कितनी है एडमिशन फीस
जानकारी के अनुसार, एनआरआई स्टूडेंट्स को फीस के तौर पर 40 डॉलर देने होंगे. जबकि यूजी और पीजी के छात्रों के साथ शिक्षक और रिसर्चरों को 1200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी जारी है. भारत अध्ययन केंद्र पहुंच लोग इसके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल बीएचयू में इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है. इसके लिए bhuonline.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
जानें क्या दी जाएगी जानकारी
भारत अध्ययन केंद्र की प्रोफेसर डॉ जया कुमारी ने बताया कि इस कोर्स में अलग अलग एक्सपर्ट 18 पुराणों के प्रमुख चींजों की जानकारी स्टूडेंट्स को देंगे. जिसके तहत भारतीय विधाएं, पुराण गत धर्म, पुराणों में ऋषि और ऋषिकाएं, वंशावली, व्रत, दान, प्रयाग, काशी का महात्म्य सहित अन्य जानकारी दी जाएगी.
Tags: Banaras Hindu University, Banaras news, Local18, Religion, Religion 18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 15:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed