आदित्य ठाकरे की बागी नेताओं को चुनौती कहा- जो दगाबाजी करते हैं वे कभी नहीं जीतते
आदित्य ठाकरे की बागी नेताओं को चुनौती कहा- जो दगाबाजी करते हैं वे कभी नहीं जीतते
Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का दौर लंबा खिंचता हुआ दिख रहा है. इसमें दोनों गुटों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गया है. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बागी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा है कि जो दगाबाजी करते हैं, वे कभी नहीं जीतते हैं.
महाराष्ट्र में सियासी उठापठक का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बागी शिवसेना नेताओं की याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई निर्धारित की है. इस कदम से महाराष्ट्र की सियासत में राजनीतिक ताकतों की जोर-आजमाइश लंबा खिंचता हुआ दिख रहा है. ऐसे में दोनों गुट एक-दूसरे के साथ जुबानी जंग में उलझे हुए हैं. इसी जंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे की एंट्री हो गई है. आदित्य ठाकरे ने बागी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि जो दगाबाजी करते हैं, वे कभी नहीं जीतते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Maharashtra, NCP, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 16:11 IST