जालना. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही खींचतान के बीच शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे लग रहा है कि अब पवार फैमिली का मेल संभव नहीं है. पाटिल ने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता.
दरअसल, बीते कुछ दिनों में ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनसे लगता है कि अजित पवार चाचा शरद पवार के संपर्क में आने की कोशिश कर रहे हैं. इन अटकलों को तब भी बल मिला जब छगन भुजबल शरद पवार से मिलने गए. बाद में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा भी शरद पवार के घर पहुंचीं. लेकिन अब पाटिल के बयान से साफ हो गया कि पवार फैमिली सियासी तौर पर एकजुट शायद ही नजर आए.
दोनों के अपने-अपने चुनाव निशान
जयंत पाटिल ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को हाल के लोकसभा चुनाव में लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला. उनकी वजह से महाविकास अघाड़ी को कामयाबी मिली. हमने जिन 10 सीट पर चुनाव लड़ा उनमें से आठ पर जीत मिली. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी केवल रायगढ़ से ही जीत पाई, जबकि बारामती और शिरुर में वह प्रतिष्ठा की लड़ाई हार गई. पाटिल ने कहा, एनसीपी दो दलों में बंट गई है. दोनों के अपने-अपने चुनाव निशान हैं. दोनों के बीच गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है.
फडणवीस को लेकर क्या कहा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपनी पार्टी के सहयोगी और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता को इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए. देशमुख ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और अनिल परब तथा अविभाजित एनसीपी के नेता अजित पवार के खिलाफ झूठे हलफनामों पर दस्तखत करने के लिए उनपर दबाव डालने की कोशिश की थी.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra election 2024, Mahrashtra News, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 23:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed