छात्र की सूझ-बूझ से टला बड़ा रेलवे हादसा विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

Shamli Train News: शामली जिले में एक छात्र की सूझ-बूझ से बड़ा रेलवे हादसा टल गया है. शामली रेलने स्टेशन के पास 25-30 पेंड्रोल क्लिप खुले पड़े थे. इतना ही नहीं रेलवे विभाग की लापरवाही की इंतिहां देखिए कि यहां ट्रेन आने वाली थी. लेकिन एक छात्र ने पहले ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद रेलवे विभाग ने मौके पर पहुंचकर इन ड्रिल्स को दुरुस्त किया.

छात्र की सूझ-बूझ से टला बड़ा रेलवे हादसा विभाग की घोर लापरवाही आई सामने
शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रेलवे विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है. रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने के दौरान यह लापरवाही की है. दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर शामली बाईपास उपरिगामी पुल के पास 50 मीटर की दूरी पर चार स्थानों से करीब 25-30 पेंड्रोल क्लिप निकले हुए मिले. दोस्त के साथ घूमने गए एम फार्मा के छात्र ने सजगता दिखाते हुए इसका वीडियो और फोटो रेलवे सेवा के सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर दिया. बताया गया कि कुछ ही देर में वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी. रेलवे के दिल्ली मुख्यालय ने मामले पर तत्काल संज्ञान लिया. इसके बाद पेंड्रोल क्लिप लगाकर उन्हें ठीक किया गया. मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. रेलवे अधिकारी इस मामले को दबाने के लिए जानकारी से इंकार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वीडियो उधर, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दरअसल शहर के मोहल्ला रामसागर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह गुरुग्राम में एम फार्मा का कोर्स कर रहा है. कई दिन पहले वह अपने घर आया था. मामले दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है. दो दिन पहले शाम को वह अपने एक साथी के साथ रेलवे लाइन के किनारे घूमने गया था. शामली और सिलावर के बीच रेलवे लाइन पर शामली बाईपास के बने उपरिगामी पुल के पास उन्होंने करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग चार स्थानों पर करीब 25-30 पेंड्रोल क्लिप लाइन से निकले हुए देखे. रेलवे विभाग ने किया पोस्ट का रिप्लाई जिस तरह से पेंड्रोल क्लिप निकले हुए थे, उससे हादसा हो सकता था. रोहित ने उसी समय अपने मोबाइल फोन से वीडियो और फोटो लेकर रेलवे सेवा के एक्स पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट के जवाब में दिल्ली मुख्यालय डीआरएम कार्यालय से लोकेशन की जानकारी मांगी गई. छात्र ने लोकेशन भेज दी, जिसके जवाब में छात्र को एक्स पर पोस्ट कर बताया गया कि यह मामला पंजीकृत कर लिया गया है. इसके बाद रेलवे द्वारा मरम्मत कर पेंड्रोल क्लिप लगाए गए. थाना प्रभारी आरपीएफ नवीन कसाना का कहना है कि रेलवे लाइन से पेंड्रोल क्लिप निकलने का वीडियो जानकारी में आया है. रेलवे के इंजीनियर विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया था. Tags: Shamli news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed