गंदी फिल्में देखने की लत का फायदा उठा रहे साइबर ठग भेज रहे लीगल नोटिस
गंदी फिल्में देखने की लत का फायदा उठा रहे साइबर ठग भेज रहे लीगल नोटिस
Cyber Fraud New Trend: क्या आपको भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने की वजह से लीगल नोटिस का मेल आया है? बीते कुछ समय में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से ऐसे मेल की खबर आई है. लेकिन आपको बता दें कि ये साइबर ठगी का एक नया तरीका है.
भारत में पिछले कुछ समय से साइबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लोग जानकारी के अभाव में साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस जाते हैं. कई बार लोगों की किस्मत उन्हें बचा लेती है लेकिन अक्सर लोग इनके झांसे में आ जाते हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इन दिनों साइबर क्राइम के नए तरीके की खबरें काफी सामने आ रही हैं. ये क्रिमिनल्स अब लोगों के गूगल सर्च हिस्ट्री को निशाना बना रहे हैं. गंदी फिल्में देखने के शौकीनों को लीगल नोटिस भेजकर उनसे ठगी कर रहे हैं.
कई लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए साइबर सेल को एक मेल के बारे में बताया है. इस मेल को इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक की तरफ से भेजा गया बताया जाता है. किसी को यही मेल इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की तरफ से जा रहा है. इस मेल ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इसमें लोगों पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखने का आरोप लगाते हुए एक्शन लेने की धमकी दी जा रही है. ऐसे मेल देखते ही लोग घबरा जा रहे हैं. कुछ तुरंत मेल डिलीट कर अपना ईमेल आईडी इनएक्टिव कर दे रहे हैं तो कई इनके झांसे में आकर पैसे गंवा चुके हैं.
अधिकारियों ने बताई सच्चाई
इस मेल के बारे में कई लोगों ने साइबर सेल को सूचना दी है. शर्म की वजह से लोग खुलकर इस मेल के बारे में नहीं बता पाए. ऐसे में अपनी पहचान गुप्त रखते हुए इसकी शिकायत दर्ज की. इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका से लेकर इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर इस सीईओ का भी जिक्र इस मेल में किया जाता है. ये सारे नाम पढ़कर लोग घबरा जाते हैं. मेल के बाद आए कॉल पर बातचीत कर केस से खुद को दूर रखने के बदले लोग अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं. कई लोग अभी तक इसके झांसे में फंस चुके हैं. जबकि असल में ये मेल फर्जी है.
मानसिक तनाव से गुजरे कई लोग
इस मेल को पढ़ने के बाद कई लोग मानसिक तनाव से ग्रस्त हो गए. कई ने मेल डिलीट कर दिया तो कई ने मेल आईडी इनएक्टिव कर दी. ऐसे लोग फ्रॉड से तो बच गए लेकिन उनकी लाइफ तनाव के बीच कटी. कई जो इस मेल के बाद आने वाले कॉल के चक्कर में पड़े, वो पैसे गंवा बैठे. अब कई लोगों द्वारा कंप्लेन मिलने पर साइबर पुलिस ने लोगों को इस तरीके के प्रति जागरूक किया है. उन्होने लोगों से ऐसे मेल को पढ़कर घबराने को नहीं कहा है. ये मात्र ठगी का एक जरिया है.
Tags: Cyber Crime, Cyber Fraud, Lucknow news, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed