बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो चिन्मयानंद ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो चिन्मयानंद ने दिया बड़ा बयान
Shahjahanpur News: पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा है कि अगर यूनुस सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा करने में असमर्थ है या हाथ खड़े करती है. उस स्थिति में भारत का हस्तक्षेप करना जरूरी हो जाता है. उन्होंने कहा कि शेख हसीना की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. यूनुस आते तो उनकी भी यहां सुरक्षा की जाएगी.
शाहजहांपुर. बांग्लादेश हिंसा पर पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हम शेख हसीना को सुरक्षा देंगे, कल को यूनुस भी भागकर आए तो भी सुरक्षा दी जायेगी. अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो भारत को दखल देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने मुगलों और आक्रांताओं को नहीं निकाला तो शेख हसीना की सुरक्षा करना तो हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कल बांग्लादेश से यूनुस भागकर भारत आते हैं तो उनकी भी यहां सुरक्षा की जाएगी. स्वामी चिन्मयानंद ने कहा की प्रधानमंत्री ने यूनुस सरकार को बधाई देते हुए उनको एक संदेश दिया था कि वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. खासतौर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
इस पर उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा के बारे मे चिंता करेंगे. सवाल ये है कि अगर यूनुस सरकार वहां पर हिंदुओं की सुरक्षा करने में असमर्थ है या हाथ खड़े करती है. उस स्थिति में भारत का हस्तक्षेप करना जरूरी हो जाता है क्योंकि हम अपने देशवासियों को असुरक्षित नहीं देख सकते. अगर उनके ऊपर कोई हमला होता है. उस हमले को रोकने की कोशिश वहां की सरकार करे. ये नैतिक कर्तव्य वहां की सरकार का है. अगर सरकार उनको बचाने में असमर्थ है या उनको बचाने में लापरवाही कर रही है. ऐसी में पड़ोसी देश होने कारण भारत को कदम उठाना चाहिए.
शेख हसीना को सुरक्षा मिलनी चाहिए
बांग्लादेश जब से बना है तब से भारत के बांग्लादेश के रिलेशन अच्छे रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम वहां के हिंदुओं या अल्पसंख्यकों को असुरक्षित नहीं छोड़ सकते. उनकी चिंता हमें है. जहां तक शेख हसीना को भारत में शरण देने की बात है तो अभी तक शरण देने जैसा फैसला तो कुछ नहीं हुआ है. लेकिन हम हर हाल में चाहेंगे कि उनको सुरक्षा दी जाए. आज भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.
भारत में हिंदू अगर मुसलमानों पर आक्रामक हुआ तो देश में गृह युद्ध संभव
बांग्लादेश में हो रहा है हिंदू ऑन पर बर्बरता को लेकर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत में हिंदू अगर मुसलमानों पर आक्रामक हुआ तो देश में गृह युद्ध हो सकता है. चिन्मयानंद ने कहा कि भारत को भी देश से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान को तत्काल बाहर निकलना चाहिए. ऐसे हालात में भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए.
अमेरिका को जिम्मेदारी लेनी होगी, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा
उन्होंने अमेरिका की बांग्लादेश में हिंसा पर संलिप्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका को जिम्मेदारी लेनी होगी और बांग्लादेश पर दबाव बनाकर वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा. पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद ने कहा कि बांग्लादेश का वजूद भारत की वजह से है. क्योंकि भारत-बांग्लादेश की हर जरूरत को पूरा करता है. चिन्मयानंद ने भारत सरकार से अपील की है कि भारत को चाहिए कि बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में लाने की बजाय बांग्लादेश में ही उन्हें सुरक्षा देने के लिए भारत को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
Tags: Bangladesh Border, Bangladesh news, Bangladesh PM Sheikh Hasina, Hindu Temple Attacked, Shahjahanpur News, United States of AmericaFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 19:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed