Video: वंदे भारत एक्सप्रेस ने पास किया दूसरा ट्रायल 180 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी ट्रेन
Video: वंदे भारत एक्सप्रेस ने पास किया दूसरा ट्रायल 180 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी ट्रेन
Indian Railways, Vande Bharat Express, Vande Bharat, IRCTC: वंदे भारत एक्सप्रेस को आधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसमें खास तरह का ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो कि बिजली की खपत को कम करता है. साथ ही यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर आराम और सुरक्षा प्रदान करती है.
नई दिल्ली: रेल में सफर करने वालों के एक अच्छी खबर है. देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande Bharat Express) का दूसरा ट्रायल गुरुवार को हुआ और यह पूरी तरह से सफल रहा. वंदे भारत एक्स्प्रेस शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेंगी और इसमें शताब्दी जैसी ही यात्री क्षमता भी होगी. वंदे भारत के दूसरे ट्रायल की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वीट करके दी.
रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत का दूसरा ट्रायल गुरुवार को हुआ. RDSO ने यह ट्रायल 25 अगस्त को कोट नागड़ा सेक्शन (Vande Bharat Express Trial) के बीच में किया. इस रूट पर ट्रेन को 120, 120, 150 और 180 किमी की रफ्तार से दौड़ाया गया. बता दें कि इससे पहले 19 अगस्त को भी वंदे भारत एक्सप्रेस का एक ट्रायल किया गया था. वंदे भारत एक्सप्रेस 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में भी सक्षम है. #WATCH | Trial run on 3rd rake of Vande Bharat undertaken in Kota-Nagda section
(Video source: Indian Railways) pic.twitter.com/26jLDpLBui
— ANI (@ANI) August 26, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस को आधुनिक टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसमें खास तरह का ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जो कि बिजली की खपत को कम करता है. साथ ही यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर आराम और सुरक्षा प्रदान करती है. ट्रेन में अधिकांश उपकरण नीचे की तरफ लगाए गए हैं ताकि केबिन के अंदर यात्रियों को ज्यादा जगह मिल सके.
रेलवे के अनुसार इस ट्रेन का ट्रायल कंप्लीट होने के बाद इसकी रिपोर्ट रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी. सुरक्षा आयुक्त से इजाजत मिलने के बाद इसे नए रूट पर लगाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो नई वंदे भारत एक्सप्रेस को अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashwini Vaishnaw, Vande bharat, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 17:43 IST