कभी स्कूल तो कभी विमान हर दिन बम की अफवाह क्या क‍िसी बड़े खतरे का संकेत

Delhi Bomb Threat: बचपन में एक कहानी सबने सुनी होगी- भेड़िया आया... भेड़िया आया. आजकल देश में बम की धमकी भी कुछ इसी तरह से मिल रही है. हर बार बम होने की सूचना मिलती है. बाद में वह फर्जी कॉल साबित हो जाती है. जब से लोकसभा चुनाव की मुनादी हुई है, बम की अफवाह वाली खूब खबरें आने लगी हैं.

कभी स्कूल तो कभी विमान हर दिन बम की अफवाह क्या क‍िसी बड़े खतरे का संकेत
नई दिल्ली: बचपन में एक कहानी सबने सुनी होगी- भेड़िया आया… भेड़िया आया. आजकल देश में बम की धमकी भी कुछ इसी तरह से मिल रही है. हर बार बम होने की सूचना मिलती है. बाद में वह फर्जी कॉल साबित हो जाती है. जब से लोकसभा चुनाव की मुनादी हुई है, बम की अफवाह वाली खूब खबरें आने लगी हैं. कभी स्कूल तो कभी अस्पताल तो कभी फ्लाइट… अक्सर इन दिनों बम की धमकियां मिल रही हैं. जांच में ये बम की धमकियां अफवाह ही साबित होती हैं. आज यानी मंगलवार को भी इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से हड़कंप मच गया. हालांकि, इसका भी वही अंजाम हुआ, जो अब तक होता आया है. यानी यह भी अफवाह ही साबित हुई. इन हॉक्स कॉल की शुरुआत 1 मई को एक स्कूल से शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते दिल्ली-एनसीआर में सैकड़ों स्कूलों तक फैल गई. उस दिन आलम ऐसा था कि पैरेंट्स दफ्तर में काम कर रहे थे, पर उनका ध्यान बच्चों पर था. इन हॉक्स कॉल का नतीजा यह हुआ कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में डर का माहौल बन गया. मां-बाप बच्चों को लेने के लिए दफ्तर-काम छोड़कर स्कूल की ओर दौड़ पड़े. हॉक्स कॉल का यह सिलसिला स्कूलों, अस्पतालों-होटलों और एयरपोर्ट से होता हुआ, होम मिनिस्ट्री तक पहुंच गया. हालांकि, इन सभी मामलों में कहीं भी कोई बम नहीं मिला है और ये फर्जी कॉल ही साबित हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इन सभी मामलों में कहीं कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. दिल्ली के स्कूलों में मचा था हड़कंप लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दिल्ली, अहमदाबाद से लेकर बेंगलुरु तक बम की खूब सारी फर्जी धमकियां मिली हैं. पिछले दिनों दिल्ली में करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. 1 मई को ही दिल्ली के स्कूलों और पुलिस कमिश्नर को एक ईमेल मिला था. इस मेल में दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस खबर के बाद से अफरातफरी मच गई. स्कूलों को खाली कराया गया था और बड़े लेवल पर जांच हुई. उस दिन दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि, बाद में यह भी धमकी फेक ही साबित हुई. क्या अस्पताल और क्या स्कूल… ठीक इसके तुरंत बाद दिल्ली के चार बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद बंधु अस्पताल को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह घटना करीब 14 मई के आसपास की है. अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भी फर्जी ही साबित हुई. इसके बाद बम वाले ईमेल की बारी अहमदाबाद से थी. दिल्ली वाले पैटर्न पर ही अमदाबाद के आठ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे. रूसी हैंडलर द्वारा ही यह धमकी भरा मेल आया था, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अमदाबाद में मतदान से ठीक पहले स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मचा था. होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी ठीक इसी तरह बेंगलुरु के तीन बड़े और फेमस होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इन होटलों में द ओटेरा भी शामिल था. इससे पहले 14 मई को बेंगलुरु में ही कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, स्कूलों को भेजे गए ईमेल उसी डोमेन ‘बीबल डॉट कॉम’ से आए थे, जिसका इस्तेमाल 1 दिसंबर को बेंगलुरु और उसके आसपास के 68 अन्य स्कूलों को बम की धमकी भेजने के लिए किया गया था. बेंगलुरु में भी बम की धमकी को पुलिस ने फर्जी कॉल ही माना था. गृह मंत्रालय भी नहीं रहा अछूता बम की इन फेक धमकियों से गृह मंत्रालय भी अछूता नहीं रहा. 22 मई को देश की राजधानी दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई थी. इस खबर के बाद से हड़कंप मच गया था. हालांकि, यह भी एक फर्जी ईमेल ही था. इसी तरह मुंबई के ताज होटल को भी उड़ाने की धमकी मिली है. अब सवाल उठता है कि आखिर हर बार अलग-अलग जगहों पर बम होने की यह खबरें क्यों आ रही हैं. आखिर कौन हैं इसके पीछे, आखिर उसका मकसद क्या है, क्या वह मजाक-मजाक में ही कुछ बड़ा प्लान कर रहा है? क्या वह भेड़िये की कहानी की तरह ही कुछ अंजाम देना चाहता है? यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह सबकुछ लोकसभा चुनाव के दौरान ही हो रहे हैं. मगर अच्छी बात यह है कि हमारे जवान और देश की सुरक्षा एजेंसियां हर अफवाह को काफी गंभीरता से ले रही है. यही वजह है कि जब भी बम की खबर आती है, सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता दिखती है. Tags: Bomb Blast, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 13:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed