बच्चों स्कूल के लिए ना हों तैयार आज बंद है क्लास जान लें कहां-कहां हुआ ऐसा
बच्चों स्कूल के लिए ना हों तैयार आज बंद है क्लास जान लें कहां-कहां हुआ ऐसा
School Closed Today: देश में कई घटनाओं के कारण दो राज्यों में आज स्कूल बंद किए गए हैं. पहला राज्य मणिपुर है. यहां बढ़ती हिंसा को देखते हुए आज स्कूल बंद किए गए हैं. वहीं राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसी कारण यहां भी स्कूल बंद किए गए हैं.
नई दिल्ली: देश भर में अलग-अलग घटनाओं के कारण आज स्कूल बंद हैं. एक तरफ मणिपुर में जहां हिंसा जारी है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इसलिए दोनों ही जगहों पर स्कूलों को बंद रखा गया है. पहले मणिपुर की बात करें तो यहां ड्रोन हमलों के चलते एक बार फिर से डर का माहौल है. इस बीच सरकार ने शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
शिक्षा निदेशालय (स्कूल) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए राज्य के सभी स्कूल शनिवार को बंद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बिष्णुपुर जिले के मोइरंग के एक रिहायशी इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए बम हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
पढ़ें- क्या चीन को छोड़ भारत का हाथ थाम रहे मुइज्जू? दिल्ली में हुई बैठक तो ड्रैगन की बढ़ी टेंशन
पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर भी गिरा रॉकेट
पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के आवास परिसर में गिरा रॉकेट एक नया रॉकेट लग रहा था. शुक्रवार को जिले में दागा गया यह दूसरा रॉकेट है. अधिकारी ने बताया, “बुजुर्ग व्यक्ति परिसर में कुछ धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहा था, तभी बम फट गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.” इस बीच, घाटी स्थित नागरिक निकायों के एक समूह, मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (COCOMI) ने तत्काल प्रभाव से इंफाल घाटी के पांच जिलों में “सार्वजनिक आपातकाल” की घोषणा की है.
राजस्थान में मूसलाधार बारिश
राजस्थान में मानसून मेहरबान हो रही है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश तर-बतर हो चुका है. राज्य के कई बांध लबालब भर चुके हैं. भारी बारिश के कारण बीसलपुर बांध के गेट गुरुवार को खोले गए. इससे पहले बासवाड़ा के माही डैम को भी खोला गया था. अजमेर में भी बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इसे देखते हुए अजमेर प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
छात्रों की सुरक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विशेष रूप से रात के समय हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया. देवनानी ने तत्काल राहत प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया और जिला प्रशासन को जलमग्न क्षेत्रों से खड़े पानी को निकालने के लिए पंप सेट तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे निवासियों को सहायता प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम करने का भी आह्वान किया.
Tags: Manipur, Rajasthan news, School closedFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 07:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed