झारखंड के राज्यपाल से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल महुआ माजी ने कहा - सीएम क्यों देंगे इस्तीफा
झारखंड के राज्यपाल से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल महुआ माजी ने कहा - सीएम क्यों देंगे इस्तीफा
सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के सवाल पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि क्यों इस्तीफा देंगे. हमलोग राज्यपाल से बात करने पहुंचे हैं. वहां जो भी बातें होंगी वह प्रवक्ता के जरिए आप तक बात पहुंच जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से मिली रिपोर्ट का खुलासा अभी तक राज्यपाल रमेश बैस ने नहीं की है.
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन के बाहर हलचल बढ़ गई है. झामुमो, कांग्रेस और राजद प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंच चुका. जेएमएम सांसद महुआ माजी, विजय हंसदा और कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा सहित 10 सदस्यों वाला प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है.
हालांकि सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के सवाल पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि क्यों इस्तीफा देंगे. हमलोग राज्यपाल से बात करने पहुंचे हैं. वहां जो भी बातें होंगी वह प्रवक्ता के जरिए आप तक बात पहुंच जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से मिली रिपोर्ट का खुलासा अभी तक राज्यपाल रमेश बैस ने नहीं की है. ऐसे में माना जा रहा है कि सत्ता पक्ष दबाव बनाने के लिए राजभवन पहुंचा है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 16:10 IST