DU से MA फिर बैंक में किया काम असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बनीं IAS
DU से MA फिर बैंक में किया काम असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बनीं IAS
IAS UPSC Story: अक्सर देखा गया है कि बीच-बीच में राज्य सरकारें जिले के डीएम या कलेक्टर और एससी का ट्रांसफर करती रहती है. अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर का ट्रांसफर किया है.
IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करके IAS, IPS, IFS और IRS के अलावा भारत सरकार के ग्रुप A सर्विस के ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद उनके अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है. सर्विस के दौरान राज्य सरकारें या केंद्र सरकार समय-समय पर उनका ट्रांसफर करती रहती है. अभी हाल में राजस्थान सरकार ने कई जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है. इन्हीं ट्रांसफर में राजसमंद की कलेक्टर रहीं शुमभ चौधरी (IAS Shubham Chaudhary) को सवाई माधोपुर का कलेक्टर बनाया गया है. वह केवल 14 दिन तक ही राजसमंद की कलेक्टर रही हैं.
सवाई माधोपुर में काफी लंबे समय बाद इस जिले की कमान महिला ऑफिसर के हाथों में मिली है. यहां पहले से ही एसपी एक महिला हैं. इससे पहले इस जिले में आनंदी और पूनम जिला कलेक्टर रह चुकी हैं.
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से किया MA
सवाई माधोपुर की कलेक्टर बनाई गई शुभम चौधरी (IAS Shubham Chaudhary) 2014 बैच की IAS Officer हैं. वह यूपीएसी की परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की थी. शुभम मूलत: हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी शिक्षा दिल्ली से हुई हैं. वह कक्षा 10वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने पोलैंड के अमेरिकन स्कूल ऑफ वारसॉ से इंटरनेशनल बैकलॉरिएट किया है. बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स किया है. शुभम इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की हैं.
UPSC में हासिल की 11वीं रैंक
IAS शुभम दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से MA करने के बाद उन्होंने एक साल तक सिटीबैंक में काम किया और बाद में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर शामिल हो गईं. इसके बाद उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने का फैसला किया. शुभम (IAS Shubham Chaudhary) दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने पहली बार में यूपीएससी की परीक्षा पास की, लेकिन वह रिजर्व लिस्ट में रहीं. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्हें IPS मिला. बाद में उन्हेंने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की और 11वीं रैंक हासिल करके IAS बन गईं.
RPSC की रह चुकी हैं सेक्रेटरी
ट्रेनिंग के बाद शुभम की पहली पोस्टिंग बतौर असिस्टेंट सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स, वित्त मंत्रालय में मिली. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार इसके बाद उनकी पोस्टिंग राजस्थान के सिरोही जिले में चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, जिला परिषद् कर दी गई. बाद में शुभम (IAS Shubham Chaudhary) को उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके बाद RPSC सेक्रेटरी के पद से होते हुए कई जिले में कलेक्टर के पद पर भी रहीं हैं. अब उन्हें राजस्थान जिले के सवाई माधोपुर की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें…
ONGC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 130000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: Delhi University, IAS Officer, UPSCFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed