एसपी साहब सुसाइड कर लूंगा! सभी पुलिसवालों से 500-500 रुपए दिलवा दीजिए
एसपी साहब सुसाइड कर लूंगा! सभी पुलिसवालों से 500-500 रुपए दिलवा दीजिए
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक पुलिस के सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख रुपए हारने की बात कह रहा है. साथ ही एसपी साहब से मदद की गुहार लगा रहा है.
हाइलाइट्स उन्नाव जिले में एक पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में फंस गया सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख रुपए हर गया और अब एसपी से मदद की गुहार लगाई है
उन्नाव. ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में लगातार लोग अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी खेल का नशा ऐसा की उसे छोड़ नहीं पा रहे. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामना आया है, जहां एक पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेमिंग के मकड़जाल में फंस गया. जाल में ऐसा फंसा कि लोन और लोगों से रुपए उधार लेकर गेमिंग ऐप में गंवा दिए. सब कुछ हारने के बाद जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो आत्महत्या की सोची, लेकिन कर नहीं सका. आखिरकार सिपाही ने अपना वीडियो बनाकर एसपी से मदद की गुहार लगाई. सिपाही ने वीडियो बनाकर कहा कि साहब प्रत्येक कर्मचारी से 500-500 रुपए का सहयोग दिला देंगे तो शायद मैं आत्महत्या ना करूं. फिलहाल वायरल वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं, अभी तक कोई ऑफिशियल बयान पुलिस की तरफ से नहीं दिया गया है.
उन्नाव में ऑनलाइन गेमिंग का नशा एक पुलिसकर्मी को ऐसा लगा कि लोन और उधार लेकर करीब 10 से 15 लख रुपए गवां दिए. अब सिपाही अपना वीडियो वायरल कर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लग रहा और कह रहा है कि हर पुलिसकर्मी से 500 रुपए की मदद दिला दें. बता दें कि उन्नाव के यूपी 112 कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर अफसरों की नींद उड़ा दी.
वायरल वीडियो में लगाई ये गुहार
मंगलवार देर रात पुलिस लाइन में स्तिथ यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश ने एक 1 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो वायरल करते हुए कहा कि “जय हिंद सर, मैं कांस्टेबल सूर्य प्रकाश यूपी 112 उन्नाव कार्यालय में तैनात हूं. सर मैं पिछले कुछ दिनों से परेशान रह रहा हूं. मैंने बैंक से लोन लेकर इधर उधर के लोगों से उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में बहुत सारा पैसा हार गया. करीब 10-15 लाख रुपये हार गया हूं. मेरी मानसिक स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है सर. मुझे समझ नहीं आ रहा है सर क्या करूं. मैंने आत्महत्या का कई बार प्रयास किया है. मेरी आखिरी उम्मीद आप हैं सर. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि अगर आप प्रत्येक कर्मचारी से 500-500 रुपये का सहयोग दिला देंगे तो शायद मैं आत्महत्या न करूं, नहीं तो प्रार्थी आत्महत्या कर लेगा सर.
एसपी ने लिया मामले का संज्ञान
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दीपक भूकर ने मामले का संज्ञान लिया है. सिपाही को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ओर परिजनों को भी घटना की जानकारी से अवगत कराया गया है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान अभी नहीं जारी किया गया है.
Tags: Unnao News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed