युवक करता था सिलाई मशीन का काम पड़ोसी दुकनदार ने किया मजाक फिर मचा कोहराम
युवक करता था सिलाई मशीन का काम पड़ोसी दुकनदार ने किया मजाक फिर मचा कोहराम
Mahoba News: यूपी के बुन्देलखण्ड के महोबा में एक युवक की हत्या हो गई. पड़ोसी दुकानदार ने एक युवक को मजाक में हुए विवाद के बाद बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
महोबा. यूपी के बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में मजाक के दौरान हुई मारपीट में एक युवक की हत्या हो गई. इस सनसनीखेज मामले के बाद शहर में सनसनी फैल गई. जहां पड़ोसी दुकानदार ने एक युवक को मजाक में हुए विवाद के बाद बेरहमी से पीटा, इसके बाद युवक अचेत होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई. दुकानदार द्वारा युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां तैनात डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊदल चौक इलाके की है. मृतक युवक जकरिया पीर इलाके का रहने वाला था. वह सिलाई मशीन की दुकान पर काम करता था. युवक की उम्र 18 साल थी.
Haryana News: अब हरियाणा में भी डॉक्टर बिटिया के साथ खौफनाक कांड, जानकर खौल उठेगा खून
घटना तब घटी जब अरबाज उर्फ हनी रोजाना की तरह ऊदल चौक इलाका स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन की दुकान में काम कर रहा था. तभी पड़ोसी रिजवान मंसूरी उर्फ सबलू आकर उससे मजाक करने लगा. देखते ही देखते दोनों में विवाद हो गया. दबंग युवक की मारपीट में अरबाज अचेत होकर वहीं गिर गया. दुकानदार द्वारा युवक को इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस सहित अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ दीपक दुबे मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू कर दी है.
Tags: Mahoba news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed