मेरी शादी आपको ही करानी है बांके भैया राखी भेजकर बहन ने कही अपने मन की बात

रक्षाबंधन से पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में राखियां आना शुरू हो गई. देश के कोने-कोने से बहनों ने अपने भाई बांके बिहारी को राखी भेजी हैं. मंदिर में करीब 10000 पत्र अपने भाई को बहनों ने भेजे हैं. इन पत्रों में बहनों ने अपनी समस्या को लिखा है. कई बहनों ने अपने भाई बांके बिहारी को लिखा है कि उन्हें ही उनकी शादी करानी है. 

मेरी शादी आपको ही करानी है बांके भैया राखी भेजकर बहन ने कही अपने मन की बात
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा: ठाकुर बांके बिहारी को उनकी हजारों बहनों ने रक्षाबंधन से पहले रक्षा सूत्र भेजे हैं. मंदिर प्रबंधन को करीब 10 हजार पत्र और राखी प्राप्त हुईं हैं. पत्रों में बांके बिहारी को उनकी बहनों ने अपने अपने विचार लिखें हैं. एक बहन ने ठाकुर से शादी कराने की बात लिखी है. पत्र में लिखा है भईया मेरा कोई नहीं है और मेरी शादी आपको करानी होगी. जन-जन की आराध्य ठाकुर बांके बिहारी को देश के कोने-कोने से उनकी बहनों ने राखियां और पत्र भेजे हैं. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी को देश के कोने-कोने से बहनों ने भेजी राखियां उनकी कलाई पर बांधी जाएंगी. बांके बिहारी मंदिर में प्रबंधन को जो पत्र मिले हैं, उनमें बांके बिहारी की कई बहनों ने अपनी आप बीती को लिखा है. ‘मेरी शादी आपको ही करानी है बांके भैया’ पत्र में लिखा है कि मेरे प्यारे बांके भैया मैं इस बार आपके वृंदावन नहीं आ पाऊंगी. आपको राखी भेज रही हूं और घर में सब कुशल हैं. दूसरे पत्र में लिखा है कि भैया मैं आपके दर्शन को नहीं आ पाई, लेकिन पत्र में आपसे अपने मन की बात लिख रही हूं. मेरा इस संसार में आपके सिवाय कोई नहीं है. आप ही को मैं अपना भाई और सब कुछ मानती हूं. एक बहन ने अपने भाई को यह भी पत्र में लिखा है कि आप मेरी शादी का वचन दो आप मेरी शादी कराएंगे. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में करीब 10000 ऐसे पत्र और राखियां भेजी गई हैं. जिनमें बहनों ने अपने भाई बांके बिहारी को अपने मन की बात लिखी है. बहनों ने मन की बात लिखते वक्त उनसे वचन मांगा है. डेढ़ महीने पहले से आना शुरू हो जाती है मंदिर में राखी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी शालू गोस्वामी ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले से ही मंदिर में राखियां आना शुरू हो जाती हैं. देश के कोने-कोने से बांके बिहारी की जो बहने राखी भेजती हैं. उन्होंने बताया कि बांके बिहारी की कलाई पर रक्षाबंधन के दिन यह रक्षा सूत्र बंदे जाएंगे. जो श्रद्धालु यहां आता है और भगवान को जिस रूप में देखा है, भगवान उसे रूप में उसको दर्शन देते हैं. रक्षाबंधन वाले दिन श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी राखियां दी जाती हैं. Tags: Local18, Mathura newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed