सड़क किनारे खड़े थे 2 ट्रक ड्राइवर तभी हुआ जोर का धमाका बुलानी पड़ी पुलिस

Badaun News: यूपी के बदायूं में मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित पटियाला ढाबे के पास घटना हुई है. ढ़ाबे पर खाना खाने के लिये दो ट्रक ड्राइवर रुके थे. रात का वक्त था दोनों ने आराम से खाना खाया. इसके बाद बाहर आकर पेशाब करने के लिये गए, लेकिन वापस नहीं लौटे. विस्तार से पढ़िये पूरी खबर...

सड़क किनारे खड़े थे 2 ट्रक ड्राइवर तभी हुआ जोर का धमाका बुलानी पड़ी पुलिस
बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक ढ़ाबे पर खाना खाने के लिये दो ट्रक ड्राइवर रुके थे. रात का वक्त था दोनों ने आराम से खाना खाया. इसके बाद बाहर आकर पेशाब करने के लिये गए. वहीं पास में लगे ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया. करंट की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. बदायूं में सिविल लाइन थाना इलाके के मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित पटियाला ढाबे के पास घटना हुई है. यहां खाना खाने रुकने के बाद करंट से दो ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की है. ढाबा मालिक के मुताबिक खाना खाने के बाद दोनों ट्रक ड्राइवर पास में लगे ट्रांसफार्मर के पास लघु शंका के लिए गए थे. तभी अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया और दोनों ड्राइवर करेंट की चपेट में आ गये. यह भी पढ़ेंः जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना… बाबा ने खुदाई के लिए एसडीएम को लिखा लेटर, बोला- यहां सोना-चांदी और भी बहुत कुछ… पूरा मामला मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित पटियाला ढाबे का है. यहां पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात प्रमोद और गुड्डू नाम के दो ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक रोक कर खाना खाने रुके थे. खाना खाने के उपरांत वह ढाबे के पास ही लगे ट्रांसफार्मर के पास लघु शंका के लिए गए. तभी अचानक ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया. उसमें आग की लपटें निकलने लगीं. इसी दौरान दोनों ट्रक ड्राइवर इसकी चपेट में आ गए. ड्राइवरों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. ट्रक मालिक नसीम ने बताया कि उनका ट्रक अलापुर थाना इलाके के दारानगर के रहने वाले गुड्डू उर्फ राज और बमनी गांव के रहने वाले प्रमोद ककराला कस्बे से मुरादाबाद के कांठ के लिए आम को लोड करने के लिए करीब 9:00 बजे मंगलवार शाम को निकले थे. नसीम के पास करीब 12:00 बजे पटियाला ढाबे से फोन आया कि उनके दोनों ड्राइवर बिजली के करंट की चपेट में आ गए हैं. जिन्हें वह अस्पताल ले जा रहे हैं. जब नसीम अस्पताल पहुंचे तो गुड्डू उर्फ राज और प्रमोद की तब तक मौत हो चुकी थी. नसीम ने यह भी बताया कि ट्रक में मुरादाबाद के कांठ से आम लोड होकर मुंबई जाने थे. गुड्डू व प्रमोद के परिवार वालों का कहना है कि ढाबे के बाहर बिजली का तार टूटा था, लेकिन वह नीचे नहीं गिरा था और वहां लगे पोल भी सीमेंटेड हैं. जिसकी वजह से उन्हें ढाबे पर दोनों ड्राइवरों के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है. परिवार वालों ने बताया कि गुड्डू के छह और प्रमोद के दो बच्चे हैं. मामले की जांच की जा रही है. Tags: Badaun news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed