CRPF BSF CISF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा की डेटशीट जारी देखें डिटेल

UPSC CAPF 2024 Exam Date: यूपीएससी सीएपीएफ के तहत CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

CRPF BSF CISF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा की डेटशीट जारी देखें डिटेल
UPSC CAPF 2024 Exam Date: अगर आप CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB में असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको UPSC CAPF 2024 की परीक्षा को पास करना होगा. तभी असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी है. यह परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा के लिए डिटेल टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली पाली में उम्मीदवार पेपर 1 (कोड नंबर 1) परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, जो जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस पर है. दूसरी पाली के दौरान पेपर 2 (कोड नंबर 2) के लिए परीक्षा जनरल स्टडीज, निबंध और कंप्रिहेंसिव पर आधारित होगी. UPSC CAPF भर्ती 2024 के तहत भरे जाएंगे 506 पद सीमा सुरक्षा बल (BSF): 186 पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 120 पद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 100 पद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 58 पद सशस्त्र सीमा बल (SSB): 42 यूपीएससी सीएपीएफ के लिए क्या है आयुसीमा उम्मीदवार जो भी यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. यूपीएससी सीएपीएफ के लिए कौन करेगा आवेदन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य हैं. UPSC CAPF 2024 Exam Date चेक करने का डायरेक्ट लिंक अन्य जानकारी यूपीएससी सीएपीएफ 2024 के लिए अब परीक्षा की डेट जारी हो गई है. अब आयोग upsc.gov.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही परीक्षा के दिन के लिए दिशा-निर्देश भी मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें… जेईई मेन से IIT में दाखिला ही नहीं, नौसेना में बनते हैं ऑफिसर, नहीं देनी होती है लिखित परीक्षा, बढ़िया है सैलरी सरकारी कॉलेज से पूरी की पढ़ाई, UPSC में 115वीं रैंक पाकर बनें IPS Officer, अब हुए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा माजरा Tags: BSF, Central Govt Jobs, CISF, Government jobs, Govt Jobs, ITBP jawan, Jobs, UPSCFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed