प्रीति और हैप्पी की लव स्टोरी में आड़े आ रहा था पतिदोनों ने मिलकर रची साजिश
यमुनानगर के साढोरा में प्रीति ने प्रेमी हैप्पी और उसके दोस्त संग मिलकर पति प्रिंस की हत्या की. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और तीन दिन का रिमांड लिया है.
